Entertainment
गाना नहीं इमोशन है आदर्श आनंद का केला लेलो, मजेदार VIDEO वायरल
November 19, 2024, 01:43 ISTentertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली: आदर्श आनंद अपने मजेदार वीडियो के लिए मशहूर हैं. एक्टर के रील आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. आदर्श आनंद का नया गाना केला लेलो सुर्खियों में है. उन्होंने अपने इन गाने पर एक फनी रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. उन्होंने वीडियो के साथ दिए कैप्शन में लिखा, यह गाना नहीं, फल बेचनेवालों का इमोशन है.