Employees will be seen with identity cards in JDA from tomorrow | जेडीए में कल से आएगा बदलाव नजर, कार्मिकों को रखना होगा यह ध्यान, अन्यथा हो जाएगा नुकसान

जेडीए में कल से कर्मचारी पहचान पत्र के साथ नजर आएंगे।
जयपुर। जेडीए में कल से कर्मचारी पहचान पत्र के साथ नजर आएंगे। बाहरी लोगों को पहचानने को लेकर यह बड़ा कदम उठाया गया है। 12 फरवरी से जेडीए कार्मिकों को पहचान पत्र के साथ आना होगा। जेडीए कार्मिकों को आईडी कार्ड के साथ ही आना होगा और इस आईडी कार्ड के साथ ही जेडीए परिसर में रहना होगा। संविदा कार्मिकों को भी आईडी कार्ड साथ रखना होगा। संबंधित एजेंसी इन कार्मिकों को आईडी कार्ड जारी करेगी। जेडीए सचिव ने इस बारे में आदेश जारी किए। जेडीए में अक्सर अवांछनीय लोगों का जमावड़ा रहता है। ये अक्सर फाइलें या महत्वपूर्ण दस्तावेज लाते ले जाते है। कार्मिकों की तरह जेडीए कार्यालय में मौजूद रहते है। जेडीए सचिव के इस आदेश के अनुसार सभी कार्मिकों को समय पर जेडीए आना होगा। उपायुक्त प्रशासन रोजाना कार्मिकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति की रिपोर्ट जेडीसी को भेजेंगे।