इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड जीरो’ का ट्रेलर 7 अप्रैल को रिलीज होगा.

Last Updated:April 05, 2025, 23:31 IST
Emraan Hashmi Movie: थ्रिलर फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ से इमरान हाशमी को काफी उम्मीदें हैं. वे एक जटिल किरदार में नजर आ रहे हैं, जिसकी झलक फिल्म के नए पोस्टर से मिली है. फिल्म का ट्रेलर 7 अप्रैल को रिलीज होगा.
फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज होगी. (फोटो साभार: Instagram@excelmovies)
नई दिल्ली: इमरान हाशमी की एक्शन थ्रिलर ‘ग्राउंड जीरो’ को लेकर एक्साइटमेंट लगातार बढ़ा रहा है. जबरदस्त टीजर के बाद अब मेकर्स नए पोस्टर्स के जरिए फिल्म को लेकर सस्पेंस बना रहे हैं. अब फिल्म का एक और नया पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें ये कन्फर्म कर दिया गया है कि ‘ग्राउंड जीरो’ का ट्रेलर 7 अप्रैल को रिलीज होगा.
‘ग्राउंड जीरो’ में इमरान हाशमी बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे के रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और एक हाई-स्टेक्स मिलिट्री ऑपरेशन की कहानी दिखाएगी. हर अपडेट के साथ फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी तेज हो रहा है, और यही वजह है कि ये साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक बन चुकी है.
(फोटो साभार: Instagram@excelmovies)
खास होगा ‘ग्राउंड जीरो’ का ट्रेलर लॉन्चफिल्म की असलियत को और भी खास बनाने के लिए ‘ग्राउंड जीरो’ के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रियल BSF डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे भी शामिल होंगे. उनके साथ इमरान हाशमी, साई तम्हणकर और फिल्म के मेकर्स भी मौजूद रहेंगे. एक असली ऑफिसर की मौजूदगी फिल्म के रियलिज्म को और गहरा बनाती है और इसे एक इमोशनल और ऑथेंटिक टच देती है.
तेजस देवस्कर ने किया है डायरेक्ट‘ग्राउंड जीरो’को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने मिलकर बनाया है. इस फिल्म का डायरेक्शन तेजस देवस्कर ने किया है. वहीं, फिल्म को कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अर्हान बगाटी, टैलिसमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय ने मिलकर को-प्रोड्यूस किया है. ट्रेलर रिलीज के सिर्फ कुछ दिन बचे हैं. फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
First Published :
April 05, 2025, 23:31 IST
homeentertainment
थ्रिलर से कमबैक को तैयार इमरान हाशमी, नए पोस्टर ने मचाई खलबली