Rajasthan
'एंडगेम' नाटक ने जीता दर्शकों का दिल, शिल्पग्राम में हुआ मंचन

‘एंडगेम’ एक गहरे अर्थों वाला नाटक है, जो चार किरदारों के माध्यम से एक अज्ञात आपदा के बाद जीवन के अर्थ की तलाश करता है. यह नाटक जीवन और मृत्यु, ठहराव और परिवर्तन, खुशी और पीड़ा जैसे विरोधाभासों को दर्शाता है.