Rajasthan

इंजीनियर पक्षी ने खेतों में शुरू किया घोसला, जानिए कौन है यह पक्षी और क्या है खासियत-Engineer bird started nesting in the fields, know who is this bird and what is its specialty

जयपुर. इन दिनों बाजरे की फसल की ग्रोथ बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही इन दिनों बया पक्षी ने भी घोंसला बनाना शुरू कर दिया है. हल्के पीले रंग का बुनकर प्रजाति का यह नन्हा सा पक्षी, घास के छोटे-छोटे तिनकों और पत्तियों को बुनकर लालटेन की तरह लटकता बेहद ही खूबसूरत घोंसले का निर्माण करता है. इसलिए इसे बुनकर पक्षी और ट्रेलर बर्ड भी कहा जाता है.

पक्षी अपने अंडे और बच्चों को रखने के लिए घोंसला बनाते हैं. हर प्रजाति के पक्षी अलग-अलग प्रकार के घोंसले बनाते हैं, लेकिन सबसे अनोखा घोंसला होता है बया 15 दिन में अपना घोंसला तैयार करती है और इसे वह स्वेटर की तरह बुनता है. इस पक्षी को न सिर्फ इस दुनिया के सब से पुराने पक्षियों में से एक माना जाता है, बल्कि उनका घोसला दुनिया के सबसे खूबसूरत हौसलों में से भी एक है.

नर बया करता है घोंसला बनाने का कामबया चिड़िया एक ऊंचाई पर स्थित शाखाओं या तनों को पसंद करती है. वे अक्सर समूह में मिलकर घोंसले बनाते हैं और कई घोंसले एक ही पेड़ की शाखाओं पर लटकते हैं. ये घोंसले के लिए विभिन्न प्राकृतिक सामग्री जैसे घास, पत्ते, रेशे, और टहनियां इकट्ठा करती हैं. वे इन सामग्रियों को अपने बिल में ले जाती हैं और अपने घोंसले की बुनाई के लिए इस्तेमाल करती हैं.

इसके अलावा नर बया चिड़िया घोंसले का निर्माण करती है और यह प्रक्रिया बहुत ही सावधानीपूर्वक की जाती है. वे अपनी चोंच और पैरों का उपयोग करके सामग्री को जोड़ती हैं और तंतु बनाती हैं. घोंसले की बनावट आमतौर पर गोल या अंडाकार होती है. घोसला बनने के बाद मादा बया चिड़िया अंडे देती है और नर चिड़िया और मादा दोनों मिलकर अंडों की देखभाल करती हैं. चूज़ों के फटने के बाद, माता-पिता उन्हें पालने और खाना देने का काम करते हैं.

बया चिड़िया के घोंसले की विशेषताबया चिड़िया का घोंसला अंडाकार या नट के आकार का होता है और यह अक्सर एक पेड़ की शाखा या अन्य ऊंचाई पर लटका होता है. इसका डिजाइन बहुत ही अनोखा और जटिल होता है. इसके अलावा घोंसले की बनावट में कई लंबी तंतु और रेशे होते हैं, जो इसे सुरक्षित और मजबूत बनाते हैं.

चिड़िया इन तंतुओं को अपने पैरों से सिलती है और घोंसला बनाती है. एक घोंसला आमतौर पर कई स्तरों का होता है, जिसमें एक या अधिक प्रमुख प्रवेश द्वार होते हैं और इस घोंसले में कई बया चिड़ियों के लिए एक साथ रहने की सुविधा भी होती है.

Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 21:17 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj