Business

Share Market News Today Sensex gives up morning gains, turns red, Nifty below 15,850 | Share Market Opening: सेंसेक्स में आई शानदार तेजी, निफ्टी पहुंचा 15,850 के पार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंटरनेशनल मार्केट में HDFC, ICICI BANK और TATA STEEL जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के कारण प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरूआती कारोबार में 150 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला BSE सूचकांक 155.51 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 53,007.78 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक NSE निफ्टी 48.15 अंक या 0.30 प्रतिशत बढ़कर 15,872.60 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की बढ़त TATA STEEL में हुई। इसके अलावा ICICI BANK, HDFC, IndusInd, मारुति, टाइटन और एसबीआई भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एक्सिस बैंक, एलएंडटी, एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया और एचडीएफसी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 123.53 अंक या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,852.27 पर और निफ्टी 31.60 अंक या 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,824.45 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 2,376.79 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत बढ़कर 74 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

दीन दयाल इन्वेस्टमेंट्स के तकनीकी विश्लेषक मनीष हाथीरमानी ने कहा, निफ्टी अपनी गति में निरंतर बनी हुई है और सीमाबद्ध आंदोलन अभी भी जारी है। जब तक हम ऊपर की तरफ 15,900 से ऊपर नहीं जाते या नीचे की तरफ 15,400 को ब्रेक करते हैं, तब तक हम एक निश्चित प्रवृत्ति देखने से बहुत दूर है।

जबकि प्रवृत्ति ऊपर की ओर बनी हुई है, धैर्य की परीक्षा चुनौतीपूर्ण है। डिप्स पर खरीदारी को एक संभावित ट्रेडिंग रणनीति के रूप में देखा जा सकता है। सेंसेक्स में शीर्ष पर रहने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया थे, जबकि एक्सिस बैंक, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक्नोलॉजीज अब तक नुकसान उठाने वाले शेयर थे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj