Tech

सस्ते में लें गर्मी की छुट्टियों का मजा, फ्लाइट, ट्रेन बुकिंग करते समय डाल दें ये प्रोमोकोड, मिलेगी बड़ी छूट- use these promo code for flight booking train ticket or buy to get huge discount offer on paytm travel carnival sale

नई दिल्ली. बच्चों की गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई है और ऐसे में कई लोग हैं जो वेकेशन पर जाने की प्लानिंग कर रहे होंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए पेटीएम ने शुक्रवार को ‘पेटीएम ट्रैवल कार्निवल’ लॉन्च किया है. इसके तहत फ्लाइट, ट्रेन और बसों समेत यात्रा बुकिंग पर खास समर डील और डिस्काउंट मिलेंगे. इस स्पेशल सेल की शुरुआत 17 मई को हो चुकी है और ये 21 मई तक चलेगी. यूजर पेटीएम के मदद से घरेलू उड़ानों की बुकिंग के लिए प्रोमो कोड ‘SUMMERSALE’ का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे उन्हें शून्य सुविधा शुल्क और अधिकतम 750 रुपये तक 10% का डिस्काउंट मिलेगा.

अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग के लिए प्रोमो कोड ‘INTLSALE’ के इस्तेमाल पर अधिकतम दो हजार रुपये तक 8% की छूट मिलेगी.

इसके अलावा सभी फ्लाइट बुकिंग पर निःशुल्क कैंसिलेशन और बेस्ट-प्राइस की गारंटी होगी जिसके तहत एक तरफ की यात्रा या राउंड-ट्रिप टिकट के लिए सबसे कम कीमत सुनिश्चित की जाएगी.

ये भी पढ़ें- कूलर चलाते समय कर दीजिए ये छोटा सा काम तो AC जैसा ठंडा होगा कमरा, एक गलती कर देगी बहुत परेशान

पेटीएम के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘गर्मियों में लोग यात्रा करना चाहते हैं और इसलिए समर ट्रैवल सेल की घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है जिसमें उड़ानों, ट्रेन और बसों के टिकट पर सबसे ज्यादा छूट उपलब्ध है. हमारा मकसद इन ऑफरों के साथ हमारे ग्राहकों को नए गंतव्यों को जानने और बिना ज्यादा लागत के गर्मी की छुट्टियों का आनंद उठाने में सक्षम बनाना है.’

वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के स्वामित्व वाली पेटीएम प्रोमो कोड ‘CRAZYSALE’ के इस्तेमाल पर बस टिकटों पर 500 रुपये की छूट दे रही है. इसके अलावा चुनिंदा ऑपरेटरों के साथ बुकिंग पर 20% अतिरिक्त छूट भी मिलेगी.

ये भी पढ़ें- घर में इस जगह पर कभी न रखें इन्वर्टर, धीरे-धीरे तबाह हो जाएगी बैटरी, कबाड़ी को देने की आएगी नौबत!

मिलेगी इन चीज़ों की गारंटीपेटीएम के जरिए बुक कराए गए बस टिकट के साथ बस की लाइव ट्रैकिंग, निःशुल्क कैंसिलेशन और बेस्ट-प्राइस की गारंटी मिल रही है. महिला यात्रियों की कम्फर्ट और सुरक्षा के लिए बस रेटिंग, महिलाओं द्वारा सबसे ज्यादा बुक कराई गई और फीमेल फेवरेट जैसे फीचर दिए गए हैं ताकि वे विश्वसनीय जानकारी के आधार पर विकल्प चुन सकें.

ट्रेन टिकट के मामले में पेटीएम यूपीआई से टिकट बुकिंग कराने पर लगने वाला कोई भी शुल्क नहीं लेगा. इसके साथ ही लाइव ट्रेन स्टेटस अपडेट, आसान तत्काल बुकिंग, पीएनआर चेक, सीट की गारंटी और निःशुल्क कैंसिलेशन जैसी सुविधाएं मिल रही हैं ताकि ट्रैवल प्लानिंग का अनुभव बेहतर बनाया जा सके.

प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारा मानना है कि इस फ्लेक्सिबिलिटी से हमारे ग्राहकों का यात्रा अनुभव बेहतर बनेगा, उन्हें दिमागी शांति मिलेगी और वे बिना किसी झंझट के यात्रा की योजना बना सकेंगे.’

Tags: Mobile Phone, Paytm, Tech news

FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 12:22 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj