Entertainment news live blog 14 February 2022 bollywood hollywood tollywood and bhojpuri television news in hindi ps

Entertainment Live News Update 14 February 2022: सिंगर हार्डी संधू (Harrdy Sandhu) अपने गानों के साथ ही अपने कूल फैशन सेंस के चलते भी यंगस्टर्स के बीच खूब पसंद किए जाते हैं. अक्सर उनका अलग-अलग अंदाज देखने को मिलता है, जो हर तरफ छाया रहता है. वहीं उनके गानों का भी लोगों में अलग ही क्रेज होता है. पिछले दिनों हार्डी संधू का एक गाना रिलीज हुआ था ‘बिजली बिजली’. इस गाने में हार्डी संधू के साथ श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) नजर आई थीं. गाना फैंस के बीच खूब पसंद किया गया. अपने स्वैग से हार्डी संधू र पलक तिवारी ने फैंस को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन, अब सोशल मीडिया पर हार्डी संधू का एक वीडियो छाया हुआ है, जो उनके बिजली-बिजली गाने का है. इस वीडियो में हार्डी संधू को ऊप्स मूमेंट का शिकार होते देखा जा सकता है.