Rajasthan
Entrepreneur Neha became an inspiration for youth | एंटरप्रेन्योर नेहा बनी यूथ के लिए प्रेरणा, कड़ी मेहनत से हासिल किया नया मुकाम
जयपुरPublished: Jan 24, 2023 11:37:35 pm
सपना भवनानी की सहायक के रूप में करियर की शुरुआत करने वाली नेहा बी-टाउन में एक जाना-माना चेहरा बन गई हैं और जॉन अब्राहम जैसे स्टार्स के साथ काम भी कर चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और उनके पति आनंद एस आहूजा के साथ भी काम किया है।

एंटरप्रेन्योर नेहा बनी यूथ के लिए प्रेरणा, कड़ी मेहनत से हासिल किया नया मुकाम
जयपुर। नौकरी और सफर करियर को छोड़कर नई दिशा चुनना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है, लेकिन कुछ लोग मन की सुनकर और कड़ी मेहनत से नया मुकाम हासिल करते हैं। नेहा गढ़वाल ने करियर की शुरुआत एक हेयर स्टाइलिस्ट के तौर पर की थी। अच्छी नौकरी और पैसों को छोड़कर नेहा में नया जुनून जागा। इसके बाद उन्होंने एंटरप्रेन्योर बनने की ठानी और अपने लिए नए रास्ते तलाशे।