BORDER 2 में हुए तीसरे हीरो की एंट्री, सनी देओल-वरुण धवन संग दुश्मनों से लड़ेंगे फौजी दिलजीत दोसांझ
मुंबई. साल 1997 में आई ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ऑफिशियल अनाउंसमेंट कुछ दिन पहले ही हुआ. इसकी कमान जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने संभाली है. ‘बॉर्डर 2’ की ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले ही इसकी कास्ट के सनी देओल पहले कंफर्म हीरो थे. इसके बाद आयुष्मान खुराना और वरुण धवन का नाम लिया जा रहा था. हालांकि लेटेस्ट ऑफिशियल अनाउंसमेंट सनी देओल और वरुण धवन के फिल्म में होना कंफर्म हुआ. आयुष्मान पहले ही फिल्म से पीछे हट चुके हैं. लेकिन एक और एक्टर की एंट्री हुई है.
सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ के लिए अपनी फौजी टीम में दिलजीत दोसांझ का खास अंदाज में वेलकम किया है. फिल्म को लेकर लोगों का एक्साइटमेंट अब कई गुना बढ़ गया है क्योंकि दिलजीत और वरुण धवन भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म में सनी देओल के साथ के साथ काम करेंगे. सनी ने दिलजीत की कास्टिंग की अनाउंसमेंट करने का वीडियो शेयर किया है.