Health
Epilepsy: 70% patients recover in first year with early treatment | मिर्गी: जल्द इलाज से पहले वर्ष में ठीक हो जाते 70% से अधिक मरीज
जयपुरPublished: Aug 13, 2023 06:48:11 pm
Epilepsy: मिर्गी को लेकर बहुत-से भ्रम हैं, जिनसे बचते हुए रोगियों का उपचार संभव है। ब्रेन में इलेक्ट्रॉनिक किरणें ज्यादा बनने से दौरे पड़ते हैं। इस दौरान हाथ-पैरों में जकडऩ व मुंह से झाग आने लगते हैं, साथ ही बेहोशी आ जाती है।
Epilepsy: मिर्गी को लेकर बहुत-से भ्रम हैं, जिनसे बचते हुए रोगियों का उपचार संभव है। ब्रेन में इलेक्ट्रॉनिक किरणें ज्यादा बनने से दौरे पड़ते हैं। इस दौरान हाथ-पैरों में जकडऩ व मुंह से झाग आने लगते हैं, साथ ही बेहोशी आ जाती है।