उदयपुर में Boating कर रहा था युवक, बीच झील में उतारी लाइफ जैकेट, हरकत देख नाव वाले की निकली चीख

Last Updated:April 02, 2025, 16:28 IST
Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर में फतेह सागर झील में एक युवक नौका विहार के लिए पहुंचा था. बीच झील में नाव पहुंचते ही उसने ऐसी हरकत कर डाली कि हरकोई हैरान रह गया.
पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है.
हाइलाइट्स
उदयपुर फतेह सागर झील में एक युवक ने छलांग लगा दी.वह अन्य राज्य से घूमने के लिए उदयपुर पहुंचा था.गोताखोरों की टीम युवक की नदी में तलाश कर रही है.
रिपोर्टः कमलेश दखनीउदयपुरः राजस्थान के उदयपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां मुंबई का रहने वाला एक युवक घूमने के लिए पहुंचा हुआ था. वह फतेह सागर झील में शाम के वक्त नाव पर सैर करने के लिए जा पहुंचा. खुशी-खुशी नाव में बैठ गया, जैसे ही नाव झील के बीचों बीच पहुंची, तो उसने तुरंत अपनी लाइफ जैकेट उतार दी और खड़ा हो गया. उसने ऐसी हरकत कर डाली की चीख-पुकार मच गई. नाव वाले ने पुलिस को खबर कर दी.
राजस्थान के उदयपुर फतेह सागर झील में मंगलवार शाम एक युवक के कूदने की घटना से सनसनी फैल गई. युवक की पहचान जालोर के रनहे वाले दिनेश पुरोहित के रूप में हुई है, जो पर्यटक के रूप में उदयपुर घूमने आया था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दिनेश बोट की सवारी कर रहा था. तभी उसने अचानक अपनी लाइफ जैकेट उतारी और झील में छलांग लगा दी. यह देखकर आसपास के लोग और बोट संचालक हैरान रह गए.
घटना के तुरंत बाद सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन अब तक शव बरामद नहीं हुआ है. परिजनों को सूचना मिलने के बाद वे उदयपुर पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि दिनेश काम के सिलसिले में मुंबई में रहता था और घूमने के लिए उदयपुर आया था. घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चला है. पुलिस और रेस्क्यू टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं.
युवक के परिवार वाले परेशान हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर खुदकुशी करने के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक ने घूमने दौरान जानलेवा कदम क्यों उठाया. युवक के शव की तलाश की जा रही है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
April 02, 2025, 16:28 IST
homerajasthan
उदयपुर में Boating कर रहा था युवक, बीच झील में उतारी लाइफ जैकेट, मची खलबली!