ERCP Project Madhya Pradesh Rajasthan MOU Cm Bhajan Lal Sharma | ERCP को भुनाने में जुटी भाजपा, किरोड़ी बोले-भागीरथ बनकर आए हैं भजनलाल

जयपुरPublished: Jan 29, 2024 06:13:04 pm
ईआरसीपी परियोजना को लेकर राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकारों के बीच समझौता हो गया है। एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सोमवार को जयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मंत्री और विधायकों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का भव्य स्वागत किया।
ERCP को भुनाने में जुटी भाजपा, किरोड़ी बोले-भागीरथ बनकर आए हैं भजनलाल
ईआरसीपी परियोजना को लेकर राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकारों के बीच समझौता हो गया है। एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सोमवार को जयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मंत्री और विधायकों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का भव्य स्वागत किया। इसके बाद भाजपा मुख्यालय पर हुई प्रेस वार्ता में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि कम भजनलाल शर्मा प्रदेश के लिए भागीरथ बनकर आए हैं।