Entertainment
esha deol decided to get divorce with husband bharat takhtani after 12 | हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल का हुआ तलाक, 12 साल बाद पति से अलग होने की बताई यह वजह

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बड़ी बेटी ईशा देओल (Esha Deol) का तलाक हो गया है। पिछले कुछ समय से ईशा और उनके पति भरत तख्तानी के बीच लड़ाई-झगड़े की खबरें सामने आ रही थीं। अब ईशा और भरत, दोनों ने मिलकर तलाक लेने का फैसला किया है।
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बड़ी बेटी ईशा देओल (Esha Deol) का तलाक हो गया है। पिछले कुछ समय से ईशा और उनके पति भरत तख्तानी के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही थीं। अब ईशा और भरत ने उन खबरों पर मुहर लगाते हुए अलग होने का फैसला किया है।
ईशा और भरत ने आपसी सहमति से लिया तलाक का फैसला
दिल्ली टाइम्स से बातचीत के दौरान ईशा और भरत ने कहा, “हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमारी लाइफ में होने वाला यह बदलाव हमारे बच्चों के लिए अच्छा रहेगा। आप हमारी प्राइवेसी का सम्मान रखें।”
2012 में हुई थी ईशा-भरत की शादी
ईशा देओल की शादी साल 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी के साथ हुई थी। कपल की दो बेटियां, राध्या और मिराया हैं। ईशा और भरत पहले एक परफेक्ट कपल नजर आते थे, लेकिन फिर उनमें काफी अनबन होने लगी। यहां तक कि भरत हेमा मालिनी के बर्थडे में भी नहीं आए थे।