Entertainment
Esha Deol Remarried Five Years After Marriage With Bharat Takhtani | ईशा देओल ने शादीशुदा होते हुए ले लिए थे दोबारा फेरे, पति भरत ने किया था सपोर्ट


ईशा की दोबारा शादी की गई
बात उन दिनों की है जब बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल प्रेग्नेंट थीं। तब भरत तख्तानी और उनका रिश्ता बहुत मजबूत हो गया था। उस दौरान उन्हें मूड स्विंग होते थे, तो भरत उनको पूरा सपोर्ट करते थे। जो वो कहती वही होता था। इसलिए ईशा की दोबारा शादी करने की बात भी मान ली उनके पति ने।
यह भी पढ़ें
जब ईशा देओल ने एक्स-हसबैंड को कहा था-‘आंख निकाल लूंगी’, तलाक से पहले की है बात
ईशा देओल की गोदभराई के बाद हुई थी शादी
2007 में ईशा देओल की गोदभराई के बाद सिंधी रीति-रिवाज से भरत और ईशा की दोबारा शादी हुई। इसके लिए दो पुजारी बुलाए गए थे। ताकि जो भी रस्में निभाई जा रही हैं सभी रिश्तेदारों को समझ आ सके। ईशा ने खुद एक इंटरव्यू में ये बात कही थी। तब उन्होंने कहा था कि उनका रिश्ता तब और भी मजबूत हो गया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 6 फरवरी को अचानक इस कपल ने तलाक लेने की बात कर सबको चौंका दिया था। इस न्यूज के बाद से ही ईशा देओल अपनी मां के घर पर रही रही हैं।