Rajasthan
etsy promoting handmade products | हैंडमेड उत्पादों को बढ़ावा दे रहा इट्सी
जयपुरPublished: Jan 25, 2023 01:21:18 am
जेएलएफ में उत्पाद प्रदर्शित

जयपुर. अमरीकी शेयर बाजार में सूचीबद्ध इट्सी के दुनिया भर में 5.5 मिलियन अद्वितीय विक्रेताओं-निर्माताओं और 100 मिलियन खरीदारों के साथ हस्तनिर्मित के लिए वैश्विक ई-कॉमर्स बाजार है। इट्सी का समुदायों को मजबूत कर लोगों को सशक्त बनाने के लिए व्यवसाय की शक्ति का उपयोग करना है। कंपनी दुनिया के लगभग हर देश के लाखों खरीदारों और विक्रेेताओं को जोड़ती है। जेएलएफ में भाग ले रहे इट्सी के विक्रेताओं के बारे में कंपनी के कंट्री हैड पंकज जठर ने बताया कि भारत हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार है। यहां हम लगातार सेलर्स को जोड़ रहे हैं। राजस्थान में भी अच्छी ग्रोथ देखी जा रही है। यहां के यूनिक सेलर्स ने जेएलएफ में भी हिस्सा लिया है।