World

ट्रंप के झटके के बाद भी यूनुस का दुस्‍साहस, शेख हसीना पर भारत से टकराने का देखने लगे ख्‍वाब, पर किस बात का है डर – donald trump shock muhammad yunus dream to clash with india over sheikh hasina but why afraid

Agency:एजेंसियां

Last Updated:February 15, 2025, 05:01 IST

India-Bangladesh News: पड़ोसी देश बांग्‍लादेश में तख्‍तापलट के बाद अभी तक हालात सामान्‍य नहीं हुए. दूसरी तरफ देश को विकास और शांति की ओर ले जाने के बजाय अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्‍मद यूनुस कुछ और ही ख्‍वाब दे…और पढ़ेंयूनुस हसीना पर भारत से टकराने का देखने लगे ख्‍वाब, पर किस बात का है डर

मोहम्‍मद यूनुस ने कहा कि वह शेख हसीना को भारत से लाकर ही दम लेंगे.

हाइलाइट्स

मोहम्‍मद यूनुस बोले- शेख हसीना को बांग्‍लादेश लकर रहेंगेभाारत से टकराव पर आमादा यूनुस, पर क्‍या ख्‍वाब होगा पूरा ट्रंप कह चुके हैं यह मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देख लेंगे

ढाका. बांग्‍लादेश में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई शेख हसीना की सरकार का तख्‍तापलट के बाद से ही पड़ोसी देश में हिंसा और अत्‍याचार का दौर लगातार जारी है. अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से जब बांग्‍लादेश के बारे में पूछा तो उन्‍होंने स्‍पष्‍ट तौर पर कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे निपट लेंगे. लगता है इसके बाद भी बांग्‍लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्‍मद यूनुस के होश ठिकाने नहीं आए हैं. यूनुस ने कहा कि वह अपदस्‍थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत से वापस लेकर ही दम लेंगे. साथ उन्‍होंने कहा कि हसीना को न्‍यायिक प्रक्रिया का सामना करना ही पड़ेगा. दूसरी तरफ उन्‍हें एक बात का डर भी सता रहा है. बड़ा सवाल यह है कि मोहम्‍मद यूनुस को किस बात का डर है?

बांग्‍लादेश की अंतरिक सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने कसम खाई है कि वह अपदस्थ शेख हसीना शासन के प्रमुख लोगों को सजा से बचने की अनुमति नहीं देंगे. साथ ही उन्‍होंने कहा कि यदि शेख हसीना और उनके लोगों को न्‍याय के कठघरे में नहीं लाया गया तो देश की जनता उन्‍हें और उनकी सरकार को कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने UAE के एक अखबार को दिए गए इंटरव्‍यू में यह बात कही है. उन्‍होंने कहा कि हम उन्‍हें (शेख हसीना) न्याय के कठघरे में लाएंगे. यूनुस ने आगे कहा कि यह होना ही है, नहीं तो लोग हमें माफ नहीं करेंगे.

यूएन का हवालाप्रोफेसर यूनुस ने शेख हसीना के प्रत्‍यर्पण पर कहा कि उन्‍होंने भारत को नोटिस भेजा है कि शेख हसीना को वापस भेजा जाए. यूनुस ने यूएन की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि शेख हसीना के अपराध के बारे में उनके पास पर्याप्‍त सबूत हैं. उन्‍होंने कहा कि हमारे पास इस बात के ढेर सारे सबूत हैं कि उन्होंने (शेख हसीना) और उनकी सरकार और उनके समर्थकों ने देश के लिए क्या किया है. बता दें कि मोहम्‍मद यूनुस शेख हसीना के खिलाफ कथित नरसंहार और लोगों को जबरन गायब करने के मामले में मुकदमा चलाना चाहते हैं.

कानूनी प्रक्रिया शुरू करने का दावामोहम्‍मद यूनुस ने कहा कि इस बाबत उनकी सरकार ने पहले ही कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है, इसलिए उनको उम्मीद है कि कानूनी प्रक्रिया जारी रहेगी और हम उन्‍हें (शेख हसीना और उनके समर्थक) न्याय के कठघरे में लाएंगे. यूनुस ने कहा कि ऐसा होना ही चाहिए, नहीं तो बांग्‍लादेश के लोग उनको माफ नहीं करेंगे. माना जाता है कि बांग्‍लादेश में हिंसा के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा गोली मारकर मारे गए लोगों में से 13 फीसद बच्चे थे. दूसरी तरफ, बांग्लादेश में पुलिस ने भी बताया कि उसके 44 अधिकारी मारे गए हैं.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 15, 2025, 05:01 IST

homeworld

यूनुस हसीना पर भारत से टकराने का देखने लगे ख्‍वाब, पर किस बात का है डर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj