Rajasthan

“Even Death Couldn’t Part Them: Wife Passes Away 8 Hours After Husband, Cremated on the Same Pyre”

Last Updated:April 04, 2025, 13:59 IST

कहते हैं कि जब एक लड़का-लड़की शादी के बंधन में बंध जाते हैं, तो फिर सात जन्मों तक साथ नहीं छोड़ते. ऐसा ही कुछ नजारा उदयपुर के बदराणा गांव में हुआ, जहां बूढ़े होने के बाद एक पति-पत्नी ने मरते दम तक साथ नहीं छोड़…और पढ़ेंX
उदयपुर 
उदयपुर 

हाइलाइट्स

सुखलाल और पार्वती देवी का 52 साल पुराना साथ टूटा.पति की मौत के बाद पत्नी ने भी दम तोड़ा.दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार हुआ.

झाड़ोल (उदयपुर):- उदयपुर जिले के झाड़ोल क्षेत्र के बदराणा गांव में एक मार्मिक घटना ने पूरे गांव को भावुक कर दिया है. यहां एक बुजुर्ग दंपती का 52 वर्षों का साथ महज आठ घंटे के अंतराल में टूट गया. पहले पति की मौत हुई और उसके कुछ ही घंटे बाद पत्नी ने भी अंतिम सांस ली. दोनों की अर्थी एक साथ उठी और एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया. ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच जब अंतिम यात्रा निकली, तो गांव की आंखें नम हो गईं.

एक सप्ताह से तबीयत थी खराबगांव के निवासी सुखलाल लोहार (74) पुत्र हीरालाल लोहार पिछले कई सालों से अस्थमा की बीमारी से जूझ रहे थे. बीते एक सप्ताह से उनकी तबीयत ज्यादा खराब थी. परिजनों ने इलाज की पूरी कोशिश की, लेकिन बुधवार रात 10:30 बजे सुखलाल ने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन की खबर से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

पति के जाने की खबर उनकी पत्नी पार्वती देवी (70) सहन नहीं कर सकीं. वो कई घंटों तक बेसुध रहीं. परिजनों ने उन्हें संभालने की कोशिश की, लेकिन दिल का दर्द इतना गहरा था कि गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे उन्होंने भी दम तोड़ दिया. कहा जा रहा है कि पति के वियोग का सदमा पार्वती देवी बर्दाश्त नहीं कर पाईं.

मरने तक निभाया साथगुरुवार दोपहर गांव में एक साथ दोनों की अर्थी उठी. ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई. गांव के सैकड़ों लोग इस भावुक पल के साक्षी बने. दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया. विवाह के बंधन में साथ बंधे इस जोड़े की विदाई भी साथ हुई, जिसने मानो प्रेम और साथ की परिभाषा को जीवंत कर दिया.

गांव के बुजुर्गों और परिजनों ने Local 18 को बताया कि सुखलाल और पार्वती देवी का वैवाहिक जीवन प्रेम, समर्पण और सहयोग से भरा हुआ था. उनका आपसी लगाव गांव में मिसाल माना जाता था. उनके एक साथ यूं चले जाने से पूरे गांव में शोक की लहर है. यह घटना न केवल परिवार, बल्कि पूरे गांव के लिए बेहद मार्मिक और अविस्मरणीय बन गई है.

Location :

Udaipur,Rajasthan

First Published :

April 04, 2025, 13:40 IST

homerajasthan

मौत भी न तोड़ पाई साथ; पति के जाने के 8 घंटे बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj