Entertainment
'जब से वो आई…जीवन नरक बन गया', तबाह हुए तीन लोग, आज भी याद कर बिलखते हैं लोग

Sad Love Story: मशहूर फिल्म एक्टर और डायरेक्टर गुरुदत्त भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी फिल्में-गाने और उनकी रियल लाइफ की लव स्टोरी आज भी फैंस के बीच फेमस है. गुरुदत्त भी उन सितारों में गिने जाते हैं, जो शादीशुदा होते हुए एक्ट्रा मैरिटल अफेयर किया और अंत में उसका अंजाम इतना भयंकर निकला कि आज भी उस घटना को याद कर रो दिया करते हैं.