551 फीट लम्बी ध्वजा लेकर जत्था रवाना, देखकर हर कोई हैरान, 12 दिन में पहुंचेगी रामदेवरा

दर्शन शर्मा /सिरोही: प्रदेश में लोकदेवता बाबा रामदेव के जोधपुर-जैसलमेर मार्ग पर रुणेचा स्थित प्रसिद्ध रामदेवरा मंदिर में वार्षिक मेले को लेकर राजस्थान और गुजरात समेत कई राज्यों से काफी संख्या में भक्त पैदल और अपने वाहनों से रवाना हो रहे हैं. सिरोही जिले में भक्तों की अनोखी पहल देखने को मिली. यहां करीब 120 पैदल जातरुओं का संघ 551 फीट लंबी ध्वजा के साथ रवाना हुआ.
बाबा रामदेव सेवा संघ माता देवी, खडात के तत्वावधान में भव्य पैदल शोभायात्रा रामदेवरा के लिए रवाना हुआ. सांतपुर गांव स्थित बाबा रामदेव मंदिर से बुधवार सुबह 9.30 बजे ध्वजा के साथ जातरू रवाना हुए. इस दौरान शोभायात्रा के रूप में स्थानीय लोगों के साथ आबूरोड शहर के मुख्य मार्ग केसरगंज, पारसीचाल, मुख्य बाजार बस स्टैंड होते हुए तरतोली खडात होते हुए रुणेचा बाबा रामदेव मन्दिर के लिए रवाना हुए. यह यात्रा 12 से 13 दिन में रामदेवरा पोकरण पहुंचेगी. यात्रा को लेकर शहर में जगह-जगह पर पुष्पवर्षा और जातरुओं के लिए जलपान की व्यवस्था कर संघ का स्वागत किया गया. शोभायात्रा में नगरपालिका पार्षद रमेश वैष्णव, शरीफ रंगरेज, महेंद्र मरडिया, कमलेश लखारा, जितेंद्र लखारा, अनिल लखारा, ओम लखारा, किशन लखारा, पंकज लखारा, भरत लखारा आदि कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था संभाली.2 वर्ष से जा रहे जातरू स्थानीय रहवासी रमेश वैष्णव ने बताया कि मातादेवी खडात से पैदल भक्तों का ये संघ 381 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. इसमे कुल 120 जातरू शामिल हैं. ध्वजा के साथ मंदिर पहुंचने पर बाबा को ध्वजा चढ़ाई जाएगी. ये संघ पिछले दो वर्षों से ध्वजा लेकर जा रहा है. कपड़ा व्यापारी शरीफ रंगरेज की देखरेख में इस 551 फिट की ध्वजा तैयार की गई. ये ध्वजा सिरोही, पाली और जोधपुर जिले से होते हुए पोकरण रुणेचा स्थित बाबा रामदेव मंदिर पहुंचेगी.
FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 18:54 IST