Rajasthan

Ex-Soilder Success Story sunil dangi of jhunjhunu achieved success in eight competitive exam created history in rajasthan

झुंझुनूं. राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले पूर्व सैनिक ने सबको हैरान कर दिया है. इस पूर्व सैनिक ने राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित 8 प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल कर कीर्तिमान रच दिया है. यह पूर्व सैनिक कोई और नहीं बल्कि झुंझुनू के नजदीकी गांव बिबासर के रहने वाले सुनील कुमार डांगी हैं. सेना में रहते हुए ही उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में हिस्सा लिया और उसमें सफलता हासिल की. प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी मेहनत के बल पर एक या दो नहीं बल्कि आठ परीक्षाएं  पास की हैं, जो कि आज युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं.

कलेक्टर की क्लास से मिली बड़ी मदद

सुनील कुमार डांगी ने लोकल 18 को बताया कि जब भारतीय सेना में कार्यरत थे, तभी से पढ़ने की ललक जगी. 2017 से ही पढ़ाई के प्रति जिज्ञासा जगने लगी. वहीं ड्यूटी और पढ़ाई में सामंजस्य बिठाया. उन्होंने बताया कि ड्यूटी पूरी करने के बाद बांकी बचे समय में ही पढ़ाई किया करते थे. उन्होंने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी की शरूआत झुंझुनू में संचालित कलेक्टर की क्लास में नि:शुल्क अध्ययन कर शुरुआत की. सेना में काम करने के दौरान जब भी छुट्टियां मिलती थी, तब झुंझुनू में संचालित कलेक्टर की क्लास में जाया करते थे. वहीं से जज्बा बढ़ा और तैयारी कर यह कीर्तिमान हासिल किया है.

सबसे पहले शिक्षक भर्ती परीक्षा किया था पास

सुनील कुमार ने बताया कि पॉलिटिकल के टीचर से काफी प्रभावित थे. उन्हीं की प्रेरणा से सर्विस में रहते हुए भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते रहे. इसके आलावा ऑनलाइन तरीके से भी पढ़ाई का सिलसिला जारी रखा. वहीं 2022 में सेवानिवृत होने के बाद सबसे पहले तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल की. उसके बाद एलडीसी की परीक्षा में सफलता मिली. हालांकि सफलता मिलने के बाद भी तैयारी को जारी रखा. इसी का परिणाम रहा कि एग्रीकल्चर सुपरवाइजर की परीक्षा में सफल हुए. यह क्रम लगातार जारी रहा. वहीं हाल ही में तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा में भी सफलता हासिल की. उन्हाेंने बताया कि सभी पदों को छोड़कर तहसील राजस्व लेखाकार के पद पर ही अपनी सेवा देने का मन बना लिया है. हालांकि तैयारी का सिलसिला जारी रहेगा.

सही दिशा में मेहनत करने से मिलेगी सफलता

सुनील कुमार ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जब एक आर्मी का जवान राजस्थान की भर्तियों में सफलता हासिल कर सकता है तो, युवाओं को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. सही दिशा में मेहनत करने से सफलता जरूर मिलती है. उन्होंने बताया कि व्यस्त शेड्यूल के बावजूद समय समय निकालकर पढ़ाई कर लिया करते थे. यही वजह रहा कि आठ प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिली. सर्विस के दौरान पढ़ने के लिए समय भी नहीं मिल पाता था, फिर भी अपनी लगन व मेहनत के बलबूते यह सफलता हासिल की है.

Tags: Government jobs, Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news, Success Story

FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 17:35 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj