Examinations Of All Universities Including Rajasthan University Postpo – राजस्थान विवि सहित सभी विवि की 25से 27 सितंबर तक की परीक्षाएं स्थगित

रीट को देखते हुए प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों की 25 से 27 सितंबर तक होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

राजस्थान विवि सहित सभी विवि की 25से 27 सितंबर तक की परीक्षाएं स्थगित
उच्च शिक्षामंत्री भवंर सिंह भाटी ने दिए निर्देश
रीट को देखते हुए लिया गया निर्णय
रीट में शामिल होंगे लगभग 26 लाख परीक्षार्थी
जयपुर- उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि रीट परीक्षा के मद्देनजर विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित करने के आदेश बुधवार को जारी किए गए हैं। उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने बताया कि रीट परीक्षा में लगभग 26 लाख परीक्षार्थियों के बैठने की संभावना है। इसके कारण यातायात के साधनों पर अत्यधिक भार रहेगा। इससे विश्वविद्यालयों की नियमित परीक्षाओं के विद्यार्थियों को परीक्षा स्थल तक पहुंचने में असुविधा हो सकती है इसलिए 25 से 27 सितम्बर की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों और अभिभावकों की सहूलियत देखते हुए समस्त राज्य वित्तपोषित विश्वविद्यालय तथा समस्त निजी विश्वविद्यालय की 25 एवं 27 सितम्बर 2021 को नियत परीक्षाएं पुनर्योजित कर अन्य तिथियों में परीक्षाओं का आयोजन सुनिश्चित करने के लिए विश्वविद्यालयों को कहा गया है।