Rajasthan
कड़ाके की सर्दी में शिवभक्ति की मिसाल, 108 ठंडे मटकों की जलधारा से महिला साधु की कठोर तपस्या

आस्था के आगे बेबस सर्दी! महिला साधु की 108 मटकों वाली जलधारा तपस्या
Video: जालौर के भीनमाल में महिला साधु राधागिरि महाराज कड़ाके की सर्दी के बीच 108 ठंडे मटकों की जलधारा से कठोर तपस्या कर रही हैं. श्री महाकालेश्वर धाम में प्रतिदिन सुबह 5 बजे शुरू होने वाली यह साधना 14 जनवरी तक चलेगी. लोककल्याण और आत्मशुद्धि के संकल्प के साथ की जा रही इस भक्ति को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. महंत नवीनगिरि महाराज के मार्गदर्शन में चल रही यह तपस्या भीनमाल में आस्था का केंद्र बनी हुई है.
homevideos
आस्था के आगे बेबस सर्दी! महिला साधु की 108 मटकों वाली जलधारा तपस्या




