केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जालौर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, जीते इतने पदक
रिपोर्ट- सोनाली भाटी
जालौर: केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जालौर के खिलाड़ियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया. आत्मरक्षा केंद्र जालौर और वीर वीरमदेव स्पोर्ट्स अकादमी के कोच प्रीतम सिंह राठौड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जालौर के खिलाड़ियों ने चार पदक जीते. इनमें दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक शामिल है.
चित्राक्ष सक्सेना ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 28 से 30 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. इसी प्रकार दिव्या गोदारा ने झांसी में आयोजित प्रतियोगिता में 48 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. सोनाक्षी शर्मा ने झांसी में 32 से 34 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया जबकि प्रियांशु गहलोत ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब में 34 से 36 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर जालौर का मान बढ़ाया.
खिलाड़ियों के जालौर लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. शहरवासियों ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोपाल मीणा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. इनमें कपिल कुमार, नरपत सिंह राठौड़, अवनीश सक्सेना, राजू गहलोत, नारायण सिंह, शैलेश शर्मा, लक्ष्मण गोदारा, रामकिशोर गोदारा, और विजेश कुमार शामिल थे.
कोच प्रीतम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में सभी खिलाड़ी नियमित रूप से कठिन अभ्यास कर रहे हैं, जिसका परिणाम इन चार पदकों के रूप में सामने आया है. इस सफलता से जालौर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 22:33 IST