Rajasthan

Expansion of Jodhpur Airport: Flights can be available for Surat and Kishangarh, connectivity with new cities is expected

कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुर. जोधपुर एयरपोर्ट के विस्तार का कार्य तेजी से चल रहा है और 2025 तक नया टर्मिनल भवन तैयार हो जाएगा. इसके साथ ही, एयरपोर्ट से नए शहरों के लिए हवाई कनेक्टिविटी की संभावनाएं भी बढ़ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस बार जोधपुर से सूरत और किशनगढ़ के लिए सीधी उड़ानें शुरू हो सकती हैं. 28 अक्टूबर से विंटर सीजन का नया शेड्यूल लागू होने जा रहा है, और इस बार नए शेड्यूल में उड़ानों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.

नए शहर के रूप में सूरत और किशनगढ़ के अलावा, चेन्नई से भी जोधपुर की कनेक्टिविटी शुरू होने की संभावना है. पिछले साल, गर्मियों के दौरान मौजूदा शहरों के साथ कनेक्टिविटी बनाए रखी गई थी. हालांकि, पिछली बार भी शेड्यूल में जोधपुर-किशनगढ़ के बीच फ्लाइट शुरू होने वाली थी लेकिन शेड्यूल जारी होने के बाद भी फ्लाइट शुरू नहीं हो पाई. अगर इस बार जोधपुर-किशनगढ़ के बीच उड़ानें शुरू होती हैं, तो इससे अजमेर और पुष्कर जाने वाले यात्रियों को एयर कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा, जो इंटर स्टेट ट्रैवल के लिहाज से महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

इन शहरों के बीच होगी कनेक्टिविटीविंटर सीजन में इस बार अलग-अलग शहरों में यात्रा के लिए 15-16 फ्लाइट्स चलाई जाने की संभावना है, जो 30-32 मूवमेंट करेंगी. इस बार अजमेर, सूरत के अलावा चेन्नई से कनेक्टिविटी बढ़ाई जा सकती है. विंटर सीजन में इस बार जोधपुर से दिल्ली, मुंबई, इंदौर, बेंगलुरु, चेन्नई, बेलगांव, जयपुर, किशनगढ़, सूरत, चेन्नई और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट चलने की संभावना है. इंदौर व बेंगलुरु के लिए एक फ्लाइट रोजाना चलेगी. अहमदाबाद व सूरत के लिए भी अब रोजाना फ्लाइट मिलने की संभावना है. हैदराबाद के लिए एक फ्लाइट की सुविधा मिलेगी.

12 शहरों से जुड़ने से लोगों को मिली सकती राहतजोधपुर एयरपोर्ट सीधे तौर पर 12 शहरों से जुड़ने से लोगों को राहत मिली है. इस बार कोलकाता से कनेक्टिविटी नहीं मिलने की संभावना है, लेकिन विंटर सीजन में राजस्थान के दो शहरों से जुड़ाव हो जाएगा. अब तक जयपुर से ही कनेक्टिविटी थी, अब किशनगढ़ के लिए सप्ताह में 3 दिन फ्लाइट मिल सकती है.

Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 07:26 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj