Experimental Jazz Concert ‘Noonatak’ Performance | JKK में 24 अप्रेल को एक्सपेरिमेंटल जैज़ कॉन्सर्ट ‘नूनाटक’ परफॉर्मेंस
बॉनजोर इंडिया फेस्टिवल के एक भाग के रूप में जवाहर कला केंद्रे में 24 अप्रेल को अलेक्जेंड्रे हरेर द्वारा ‘नूनाटक’ जैज कॉन्सर्ट का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन जेकेके के सहयोग से किया जा रहा है। इस कॉन्सर्ट में प्रोग्रेसिव जैज़ पियानोवादक अलेक्जेंड्रे हेरर और उनका बैंड यहां प्रस्तुति देगा।
जयपुर
Published: April 19, 2022 03:42:09 pm
बॉनजोर इंडिया फेस्टिवल के एक भाग के रूप में
. प्रोग्रेसिव जैज़ पियानोवादक अलेक्जेंड्रे हेरर अपने बैंड के साथ देंगे प्रस्तुति
. कलाकार सिराज खान कावा और मीना सपेरा की होगी विशेष प्रस्तुति
. कार्यक्रम में एंट्री फ्री होगी
जेकेके में 24 अप्रेल को एक्सपेरिमेंटल जैज़ कॉन्सर्ट ‘नूनाटक’ का होगा आयोजन
जयपुर। बॉनजोर इंडिया फेस्टिवल के एक भाग के रूप में जवाहर कला केंद्रे में 24 अप्रेल को अलेक्जेंड्रे हरेर द्वारा ‘नूनाटक’ जैज कॉन्सर्ट का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन जेकेके के सहयोग से किया जा रहा है। इस कॉन्सर्ट में प्रोग्रेसिव जैज़ पियानोवादक अलेक्जेंड्रे हेरर और उनका बैंड यहां प्रस्तुति देगा। कार्यक्रम जेकेके के मध्यवर्ती में शाम 7 बजे से आयोजित होगा। इसका आयोजन फ्रांस के दूतावास इंस्टीट्यूट ऑफ फ्रांस इन इंडिया और एलायंस फ्ऱांसेज़ नेटवक की ओर सेएक पहल के रूप में किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क है।
कॉन्सर्ट में फ्रेंच जैज़ बैंड की तिकड़ी के साथ राजस्थानी कलाकारों की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण होगी। दर्शकों को गीत और नृत्य की फ्यूजन कोरियोग्राफी देखने को मिलेगी जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखी होगी।प्रस्तुति के दौरान कीबोर्ड पर अलेक्जेंड्रे हेरर, बेस पर गेल पेट्रीना और ड्रम पर पियरे मैंगर्ड फ्रेंच जैज़ की तिकड़ी के साथ राजस्थानी संगीतकार सिराज खान कावा तबला और गायन प्रस्तुति देंगे। वहीं मीना सपेरा नृत्य प्रस्तुति देंगी। यह परफॉर्मेंस बॉनजोर इंडिया फेस्टिवल के लिए गेटक्रैश और फ्रेंच इंस्टीट्यूट इन इंडिया के सहयोग से भारत में हो रहा है।

JKK में 24 अप्रेल को एक्सपेरिमेंटल जैज़ कॉन्सर्ट ‘नूनाटक’ परफॉर्मेंस
मेरठ में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में जीता पदक
एमयूजे के स्टूडेंट्स मानिनी और यशवर्धन ने स्वर्ण पदक जीता
जयपुर। मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर की स्टूडेंट्स मानिनी कौशिक और यशवर्धन ने मेरठ में हाल ही में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। यह आयोजन स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में किया गया था। जिसमें 10 मीटर एयर राइफल और 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पूरे भारत के विश्वविद्यालयों की 212 टीमों ने भाग लिया था। इस उपलब्धि पर एमयूजे के अध्यक्ष जीके प्रभु, प्रो. अध्यक्ष डॉ. एनएन शर्मा, रजिस्ट्रार डॉ. नीतू भटनागर, डीएसडब्ल्यू डॉ. अनिल दत्त व्यास, निदेशक खेल डॉ. रीना पूनिया ने दोनों छात्रों को बधाई दी।
अगली खबर