Udaipur Jaipur Vande Bharat: उदयपुर से जयपुर के बीच चलेगी वंदे भारत, जानें रूट, टाइमिंग और किराया

रिपोर्ट: निशा राठौड़
उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर के लिए वंदे भारत ट्रेन शुक्रवार को उदयपुर पहुंची. ट्रेन में आठ कोच है. रेलवे की तरफ से वंदे भारत को लेकर कोई कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है. जानकार सूत्रों के अनुसार उदयपुर से जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन तक वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जा सकती है. ट्रेन को 15 अगस्त 2023 से शुरुआत करने की संभावना बताई जा रही है, लेकिन रेलवे की तरफ से अभी कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है. यह ट्रेन चेन्नई से 9 अगस्त को रवाना हुई जो चित्तौड़गढ़, मावली जंक्शन होकर उदयपुर पहुंची है.
उदयपुर-जयपुर-उदयपुर होगा रूट
वैसे तकनीकी जानकार बताते है कि चेन्नई से इस ट्रेन के उदयपुर पहुंच जाना ही एक तरह से ट्रॉयल की प्रक्रिया पूरी हो गई है. इधर रेलवे ने उदयपुर-जयपुर- उदयपुर रूट पर भी वंदे-भारत सुपरफास्ट रेक का ट्रायल रन 13 अगस्त को करने का भी कार्यक्रम बनाया है. इसके तहत ट्रेन उदयपुर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ होकर जयपुर पहुंचेगी. वापसी में भी यही रूट रहेगा.
लोगों ने वंदे भारत ट्रेन के साथ ली सेल्फी
ट्रेन दोपहर में राणा प्रतापनगर स्टेशन पर दोपहर पहुंची. यहां स्टेशन पर खड़े यात्रियों को इस ट्रेन के साथ सेल्फी लेते हुए देखा गया. यहीं नहीं यात्री वंदे भारत ट्रेन के स्टाफ से ये पूछते भी देखे गए कि ये ट्रेन कब शुरू होगी.
उदयपुर टूरिज्म का है केन्द्र
उदयपुर शहर टूरिज्म का केन्द्र है. यहां बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते है. यहां पर हवाई, रेल व बस सेवाओं की सुविधा तो है लेकिन वंदे भारत ट्रेन से अभी उदयपुर कनेक्ट नहीं हुआ है. यह जरूर दावा किया गया था कि वंदे भारत ट्रेन का संचालन उदयपुर से किया जाए ऐसे में अब यहां रैक आने के बाद उम्मीदें बढ़ गई है. यहां आने वाले पर्यटकों के लिए वंदे भारत ट्रेन सुविधाजनक रहेगी.
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news, Vande bharat, Vande bharat train
FIRST PUBLISHED : August 12, 2023, 06:16 IST