Rajasthan
Expressing claim contrary to party line, central leadership serious | दावेदारी जताना पार्टी लाइन के विपरीत, केन्द्रीय नेतृत्व गंभीर

जयपुरPublished: Dec 11, 2023 01:34:14 pm
गोलबंद सांसदों ने शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाया फीडबैक
भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी जताने को पार्टी लाइन के विपरीत गतिविधि बताया है। पिछले दिनों जयपुर में पार्टी लाइन के विपरीत गतिविधियों से भाजपा के बड़े नेता गंभीर हैं। दिल्ली में सीएम फेस को लेकर गोलबंदी कर रहे सांसदों ने इसका पूरा फीडबैक शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाया है। इनका कहना है कि विधायक दल की बैठक और सीएम के चयन की प्रक्रिया से पहले ही ऐसी गतिविधियां भाजपा की परंपराओं में कभी नहीं रही। इसका नुकसान भाजपा को आने वाले दिनों में होने की आशंका है।