Fact Check: EVM मशीनों की चोरी को लेकर हंगामे का वीडियो वायरल, सभी दावे निकले फर्जी, जानें सच
Vishvas News Fact Check: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन-ईवीएम की चोरी की घटना सामने आई है. वायरल वीडियो में कुछ लोगों को ईवीएम से भरे वाहन पर कब्जा करने के साथ हंगामा करते हुए देखा जा सकता है.
विश्वास न्यूज (vishvasnews.com) की जांच में यह दावा गलत और गुमराह करने वाला निकला. वायरल वीडियो 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का है, जब मतगणना से पहले कर्मचारियों की ट्रेनिंग के लिए ईवीएम को ले जाया जा रहा था और ये सभी चुनाव में इस्तेमाल नहीं किए हुए नहीं थे. प्रत्येक चुनाव के दौरान मतगणना से पहले ऐसे ईवीएम के साथ मतगणना कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग का आयोजन किया जाता है. जिन ईवीएम का इस्तेमाल चुनाव में होता है, वे स्ट्रॉन्ग रूम में बंद होती हैं और उसकी लगातार निगरानी की जाती है. वायरल वीडियो में नजर आ रहे ईवीएम ट्रेनिंग में इस्तेमाल होनी ईवीएम (चुनाव आयोग के वर्गीकरण के मुताबिक, कैटेगरी डी के तहत वर्गीकृत) थीं, जिसे चुनाव में इस्तेमाल ईवीएम बताकर गलत दावे के साथ वायरल किया गया.
क्या है मामलासोशल मीडिया यूजर ‘truthful_politics_’ ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “मध्य प्रदेश: बीजेपी पार्टी के गद्दार दो वैन में चोरी कर रहे ईवीएम! इन गद्दारों के बारे में पूरा देश जानें, संदेश सभी तक पहुंचाएं.”
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है.
फैक्ट चेकवायरल वीडियो में एक व्यक्ति को साफ-साफ पहाड़िया मंडी में ईवीएम चोरी जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुना जा सकता है. इसी की-वर्ड से सर्च में कई पुरानी पोस्ट्स मिलीं, जिनमें इस घटना का जिक्र है. सोशल मीडिया सर्च में हमें समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का पुराना पोस्ट भी मिला, जिसमें उन्होंने इस घटना को लेकर ट्वीट किया.
वाराणसी में EVM पकड़े जाने का समाचार उप्र की हर विधानसभा को चौकन्ना रहने का संदेश दे रहा है।
मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहें।
युवा लोकतंत्र व भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में सिपाही बने!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 8, 2022