World
Factors that are slowing down international travelling, check them out | क्यों हो रही है इंटरनेशनल ट्रैवलिंग की रफ्तार धीमी? जानिए कारण

नई दिल्लीPublished: Dec 12, 2023 10:11:39 am
Factors To Slow Down International Travelling: कोरोना के बाद भी इंटरनेशनल ट्रैवलिंग उस तरह से नहीं बढ़ पाया जिस तरह से उम्मीद थी। इसके पीछे कई कारक हैं। आइए उनके बारे में जानते हैं।
International Travelling
कोरोना महामारी के दौरान तगड़े झटके झेलने वाला इंटरनेशल ट्रैवलिंग बिज़नेस फिर से रफ्तार पकड़ रहा है। 2023 की पहली तिमाही में यह रिकवरी 2019 की 80% और दूसरी तिमाही में 85% के स्तर पर पहुंच गई। फिर भी कई कारक बिज़नेस को पूरी तरह से उभरने से रोक रहे हैं। इन कारकों की वजह से इंटरनेशल ट्रैवलिंग उस रफ्तार से ट्रैक पर नहीं लौट पाई जिस रफ्तार की उम्मीद जताई जा रही थी।