Fair every day, people are falling short to handle the work | हर दिन मेला, काम संभालने वाले हाथ पड़ रहे कम

नई दिल्लीPublished: Jan 23, 2024 01:09:29 am
समृद्धि: अब नहीं कार्तिक पूर्णिमा का इंतजार, छोटे व्यवसायियों का धंधा कई गुना बढ़ा
हर दिन मेला, काम संभालने वाले हाथ पड़ रहे कम
अयोध्या. रामनगरी के व्यवसायियों के लिए हर साल कार्तिक पूर्णिमा का इंतजार खत्म हो गया है। उनके लिए अब हर दिन कार्तिक पूर्णिमा का मेला है। पहले सालाना कार्तिक पूर्णिमा के मेले के समय ही इन दुकानदारों की अच्छी आमदनी होती थी जब श्रद्धालु सरयू में डुबकी लगाने यहां आते थे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले और राम मंदिर बनना शुरू होने के बाद ये दुकानदार मालामाल हो गए हैं। रामजी के श्रीचरणों से ऐसी दया बरस रही है कि रोजी-रोटी का संकट किसी के सामने नहीं रहा। हालत यह है कि घर में जितने सदस्य हैं, उतने कम पड़ रहे हैं कामकाज संभालने के लिए। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद अपना धंधा कई गुना बढ़ने की उम्मीद से ये व्यवसायी प्रफुल्लित हैं।बाहर से बुलाने पड़े माली और फूल