गर्मी की छुट्टियों इस समर कैंप में आपका बच्चा ले सकता है हिस्सा, जानिए क्या है आज आपके शहर में खास

आपके शहर जयपुर में आज क्या खास रहेगा, लोकल 18 आपको शहर से जुड़ी आपके काम की और आपके दैनिक दिनचर्या में काम आने वाली बातें बताएगा. यहां संगीत- संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, शिक्षा, जॉब और बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़े हर अपडेट आपको मिलेगा.
1. गर्मियां चल रही हैं जो सबसे पहले मौसम की बात जयपुर शहर में आज दिन का तापमान 42.4° सेल्सियस अधिकतर रहेगा, और रात के समय का तापमान 26.4° सेल्सियस न्यूनतम रहेगा और साथ ही हल्के बादल छाए रहेंगे.
2. आपके शहर जयपुर में आज 24 कैरेट सोने का भाव 73095 रूपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 86964 रूपए प्रति किलों के आसपास रहेगा.
3. बढ़ती गर्मी को देखते हुए जयपुर जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में आज नया सत्र शुरू होने तक ग्रीष्मकालीन अवकाश (गर्मियों की छुट्टियां) की घोषणा कर दी गई है. जयपुर कलेक्टर के अनुशंसा पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने जयपुर शहर और ग्रामीण में संचालित सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 8 तक निर्धारित तारीख से 2 दिन पहले ही अवकाश घोषित कर दिया है.
4. जयपुर के जवाहर कला केन्द्र के हर वर्ष होने वाले इवेंट जूनियर समर प्रोग्राम की शुरुआत आज से हो गई हैं यह कैंप 20 जून तक आयोजित होगा, जिसमें 8 से 17 वर्ष तक के बच्चे गायन, गिटार, तबला, पियानो, वॉयलिन, लोक नृत्य, कथक, कंटेम्पररी डांस सीख सकेंगें.
5. जयपुर डेयरी अपने दूध, दही, घी और अन्य प्रोडक्ट्स के अलावा अब शुगर फ्री आइसक्रीम बाजार में लाने की तैयारी कर रही हैं, जून के पहले सप्ताह तक शुगर फ्री आईसक्रीम बाजार में उपलब्ध होने लगेगी। इसकी शुरुआत सबसे पहले जयपुर से कि जाएगी. जिसमें कप में मिलने वाली इस आईसक्रीम 90ML की कीमत बाजार में 25 से 27 रुपए के बीच रखी जाएगी.
6. जयपुर के रविन्द्र मंच पर नाटकों के मंचन के साथ अब स्वाद का जायका भी जल्द शुरू होगा. इसके लिए सरकार को प्रपोज भेजा जा चुका हैं, जल्द ही इसपर विचार विमर्श के बाद रविन्द्र मंच पर कैंटीन की शुरुआत होंगी.
7. गर्मियों के चलते और हीट वेव के चलते जयपुर की सड़कों पर राहत के लिए पानी का छिड़काव किया जाएगा और साथ ही ट्रेफ़िक सिंगल्स पर छाव करने के लिए मिनी टेंट लगाए जाएंगे, इसकी शुरुआत जयपुर रामबाग सर्किल से शुरू हो गई हैं.
आपातकालीन और सामान्य सेवा के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं1.आपातकालीन नंबर : 1122. गरिमा हेल्पलाइन : 10903. चाइल्ड हेल्पलाइन : 10984. एम्बुलेंस नंबर : 1085.साइबर क्राइम हेल्पलाइन : 19306.राज्य केन्द्रीकृत कॉल सेंटर नं. : 1817. पुलिस कंट्रोल रूम 1008. फायर ब्रिगेड 1019. कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम 0141 227854810.SMS अस्पताल 272154511. SMS ट्रॉमा सेंटर 0141 2724589
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 10:12 IST