3 सितंबर से ज्वाला माता मंदिर में शुरू होगा मेला, लेकिन 18 माह बाद भी सड़क का काम अधूरा

जयपुर: जयपुर जिले के जोबनेर में स्थित प्रसिद्ध ज्वाला माता मंदिर तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य 18 माह बाद भी अधूरा पड़ा है. नवरात्र में यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन सड़क निर्माण में देरी के चलते श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है. मंदिर तक पहुंचने के लिए 150 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं, जो बुजुर्गों और असमर्थ लोगों के लिए कठिनाई का कारण बनती हैं. 2022 में स्वीकृत 4.29 करोड़ रुपये की राशि से सड़क निर्माण का कार्य मार्च 2022 में शुरू हुआ था, लेकिन अब तक मात्र 30% काम ही पूरा हो पाया है और पिछले एक साल से काम पूरी तरह से बंद पड़ा है.
मंदिर में नवरात्र के दौरान एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, लेकिन सड़क पर सुरक्षा दीवार न होने के कारण हादसों की आशंका बनी हुई है. पहली फेज में स्वीकृत राशि से 1800 मीटर पहाड़ी को काटकर गिट्टी रोडी बिछाई गई थी, साथ ही 900 मीटर की ऊंचाई पर दो पार्किंग स्थल बनाए जाने थे, जिसमें से एक पार्किंग 50-60 वाहनों और दूसरी 150 से अधिक वाहनों की क्षमता वाली है. हालांकि, डामर की सड़क और बाउंड्री वॉल अब तक नहीं बनी है.
दूसरे फेज के लिए 3.60 करोड़ की स्वीकृति, कार्य शुरू होने का इंतजारदूसरे फेज में पानी निकासी की नालियां, सेफ्टी वॉल और अन्य कार्यों के लिए 3.60 करोड़ रुपये जून 2024 में स्वीकृत किए जा चुके हैं. टेंडर भी तीन माह पहले हो चुका है, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है. सड़क निर्माण ठेकेदार के अनुसार, सुरक्षा दीवार के बिना सड़क का निर्माण पूरा नहीं हो सकता.
ब्लाइंड मोड़ और ढलान से बढ़ रही दुर्घटना की आशंकासड़क के पांच घुमावों में से दो घुमाव अत्यधिक ढलान और ब्लाइंड मोड़ वाले हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका और बढ़ जाती है. बारिश के मौसम में यहां लैंडस्लाइडिंग का भी खतरा है, जिससे श्रद्धालुओं की जान जोखिम में पड़ सकती है.
पीडब्ल्यूडी की अनदेखी से काम ठपसार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के कनिष्ठ अभियंता धर्मसिंह ने बताया कि टेंडर जारी हुए दो माह से अधिक हो गए हैं और जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. लेकिन ठेकेदार और अधिकारियों की अनदेखी के चलते निर्माण कार्य रुका हुआ है, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 13:31 IST