fake ginger is harmful for Health Nakli Adrak ke nuksan in hindi | कहीं आप भी तो नहीं खा रहे हैं नकली अदरक! सेहत को हो सकता है ये खतरा

जयपुरPublished: Aug 31, 2023 01:28:20 pm
Fake Ginger is harmful for Health: अदरक स्वाद के साथ-साथ हमारी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसका सेवन एक औषधी के रूप में भी किया जाता है। सर्दियां में लोग अदरक वाली चाय पीना पसंद करते हैं। एक कप अदरक वाली चाय आपका गर्माहट प्रदान करेगी। साथ ही इसका सेवन सर्दी जुकाम और गले की खराश जैसी परेशानियों में भी किया जाता है। मसाले के साथ-साथ इसका सेवन बहुत सी बीमारियों के उपचार में औषधि के रूप में किया जाता है। अदरक में विटामिन बी-6, आयरन, पोटैशियम प्रचूर मात्रा में पाया जाता है।
Fake Ginger is harmful for Health: अदरक स्वाद के साथ-साथ हमारी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसका सेवन एक औषधी के रूप में भी किया जाता है। सर्दियां में लोग अदरक वाली चाय पीना पसंद करते हैं। एक कप अदरक वाली चाय आपका गर्माहट प्रदान करेगी। साथ ही इसका सेवन सर्दी जुकाम और गले की खराश जैसी परेशानियों में भी किया जाता है। मसाले के साथ-साथ इसका सेवन बहुत सी बीमारियों के उपचार में औषधि के रूप में किया जाता है। अदरक में विटामिन बी-6, आयरन, पोटैशियम प्रचूर मात्रा में पाया जाता है। लेकिन क्या आपने नकली अदरक के बारे में सुना है। कहीं आप नकली अदरक का सेवन तो नहीं कर रहे हैं। यह आपके सेहत के लिए घातक हो सकता है। असली अदरक की पहचान नही होने पर नकली अदरक खरीद लेते हैं और बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। आज हम इस लेख में आपको नकली और असली अदरक की पहचान और नकली अदरक के नुकसान के बारे में बताएंगे।