Rajasthan

Fake Marriage gang changed bride deal done in 7 lakh doolhe ne ghoonghat uthaaya to udd gaye hosh groom shocked rjsr

दीपक पुरी.

भरतपुर. पूर्वी राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में शादी के नाम पर एक युवक के साथ बड़ी धोखाधड़ी की गई है. यहां फर्जी शादियां (Fake Marriages) कराने वाली गैंग ने एक युवक से सात लाख रुपये लेकर उसकी दूसरी लड़की से शादी करवा डाली. शादी करके आते समय दूल्हे (Groom) को दुल्हन (Bride) पर शक हुआ. इस पर उसने दुल्हन का घूंघट उठाकर देखा तो उसके होश उड़ गये. बाद में उसने शादी कराने वाले दलालों से संपर्क साधा तो वे मौके पर आकर आधे रुपये फेंक गये और दुल्हन को वहां से ले गये. उसके बाद पीड़ित दूल्हे ने पुलिस की शरण ली. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद फर्जी दुल्हन समेत चार लोगों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया.

पुलिस के अनुसार मामला खोह थाना इलाके से जुड़ा है. हरियाणा के नांगल चौधरी निवासी फूलचंद गुर्जर ने खोह थाने में 9 फरवरी को इस संबंध में 4 लोगों के खिलाफ फर्जी तरीके से शादी कराने के नाम पर 7 लाख रुपये हड़पने का मामला दर्ज कराया था. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि खोह निवासी विजन गुर्जर, उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के मुड़सेरस के करतार गुर्जर और दिल्ली के पंजाबी बाग निवासी रवि धोबी ने उसके गांव के एक युवक की एक लड़की से शादी तय करायी थी. शादी कराने की एवज में उनसे सात लाख रुपये लिये थे.

दुल्हन का घूंघट उठाने पर सामने आई सच्चाई
फूलचंद का आरोप है कि आरोपियों ने युवक की शादी तो करवा दी लेकिन दुल्हन को बदल दिया. पहले जो लड़की दिखाई गई थी उससे शादी नहीं करवाकर दूसरी लड़की से फेरे करवा दिये गये. जब वे शादी करके लौट रहे थे तो रास्ते में दूल्हे को दुल्हन पर शक हुआ. इस पर उसने दुल्हन का घूंघट उठाकर देखा तो वह सदमे में आ गया. क्योंकि दुल्हन पहले जो दिखाई गई थी वह लड़की नहीं थी बल्कि दूसरी लड़की थी. आरोपियों ने जिस लड़की से शादी करायी उसका नाम नेहा है. वह भी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके की रहने वाली है.

कुछ रुपये फेंके और दुल्हन को लेकर भाग गये
पुलिस ने बताया कि इस पर फूलचंद और दूल्हे ने शादी कराने वाले दलालों से संपर्क किया. इस पर वे लोग मौके पर पहुंचे. वहां दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. इस पर शादी कराने वाले लोग फूलचंद और दूल्हे से लिये रुपयों में से कुछ रुपये वहां फेंक गये और दुल्हन नेहा को लेकर वहां से भाग गये. तब फूलचंद गुर्जर और दूल्हे को ठगी का अहसास हुआ और वे पुलिस के पास पहुंचे.

दुल्हन समेत चारों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की जांच करते हुये चारों आरोपियों को अलग-अलग जगहों से 14 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पकड़े गये सभी आरोपी गैंग बनाकर फर्जी तरीके से शादी कराने का झांसा देकर लोगों के साथ वारदात को अंजाम देते हैं. आरोपियों से पूछताछ में इस तरह के और भी मामले सामने आ सकते हैं.

आपके शहर से (भरतपुर)

  • शादी कराने वाली गैंग ने 7 लाख रुपये लेकर भी बदल दी दुल्हन, दूल्हे ने घूंघट उठाया तो उड़ गये होश

    शादी कराने वाली गैंग ने 7 लाख रुपये लेकर भी बदल दी दुल्हन, दूल्हे ने घूंघट उठाया तो उड़ गये होश

  • शादी के 20 दिन बाद दुल्हन ने खोला बड़ा राज़, पति आया सदमे में, सीधा पहुंचा पुलिस के पास

    शादी के 20 दिन बाद दुल्हन ने खोला बड़ा राज़, पति आया सदमे में, सीधा पहुंचा पुलिस के पास

  • कहानी आनंदपाल की, रहता था बंकरनुमा किले में, एनकाउंटर पर पूरे Rajasthan में हुआ था बवाल

    कहानी आनंदपाल की, रहता था बंकरनुमा किले में, एनकाउंटर पर पूरे Rajasthan में हुआ था बवाल

  • टीचर ने स्टूडेंट की बड़ी बहन से बढ़ाई नजदीकियां, होटल में ले जाकर किया गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाया

    टीचर ने स्टूडेंट की बड़ी बहन से बढ़ाई नजदीकियां, होटल में ले जाकर किया गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाया

  • इस गांव में नहीं बनाते दो मंजिला मकान, 700 साल से है लोगों में खौफ, पढ़ें पूरी कहानी

    इस गांव में नहीं बनाते दो मंजिला मकान, 700 साल से है लोगों में खौफ, पढ़ें पूरी कहानी

  • OMG: 2 बुजुर्गों ने बनाई ठग गैंग, 'बुजुर्गों' को ही बनाया निशाना, कई राज्य में कर डाली वारदातें

    OMG: 2 बुजुर्गों ने बनाई ठग गैंग, ‘बुजुर्गों’ को ही बनाया निशाना, कई राज्य में कर डाली वारदातें

  • टीचर ने नाबालिग छात्रा को उतारा मौत के घाट, आरोपी की तलाश में जुटे हैं पुलिस के 500 अधिकारी और जवान

    टीचर ने नाबालिग छात्रा को उतारा मौत के घाट, आरोपी की तलाश में जुटे हैं पुलिस के 500 अधिकारी और जवान

  • दूल्हे ने ससम्मान दुल्हन के पिता को लौटाये टीके के 2.51 लाख रुपये, भावुक हुआ समधी का परिवार

    दूल्हे ने ससम्मान दुल्हन के पिता को लौटाये टीके के 2.51 लाख रुपये, भावुक हुआ समधी का परिवार

  • पत्नी के इलाज के लिए 70 लाख में गिरवी रख दी MBBS की डिग्री, मौत के मुंह से लौट आई लाइफ-पार्टनर

    पत्नी के इलाज के लिए 70 लाख में गिरवी रख दी MBBS की डिग्री, मौत के मुंह से लौट आई लाइफ-पार्टनर

  • 20 साल की स्टूडेंट को हुआ ट्यूशन टीचर से प्यार,  Valentine Week में घर से भागकर रचा ली शादी

    20 साल की स्टूडेंट को हुआ ट्यूशन टीचर से प्यार, Valentine Week में घर से भागकर रचा ली शादी

  • कलयुग में 'सतयुग' का अहसास कराता है यह गांव, इन 4 चीजों पर है प्रतिबंध

    कलयुग में ‘सतयुग’ का अहसास कराता है यह गांव, इन 4 चीजों पर है प्रतिबंध

Tags: Bharatpur News, Marriage news, Rajasthan latest news, Rajasthan news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj