Entertainment
famous-artist-couple-die-by-suicide-after-17-years-daughter-goes-missi | जिसने समाज के लिए लगा दिया पूरा जीवन, बना फेमस ‘हीरो’; उसे अपनों ने दिया ‘दर्द’ तो पत्नी के साथ लगा ली फांसी

मुंबईPublished: Dec 15, 2023 05:30:26 pm
Karnataka artist couple die by suicide: कपल के सुसाइड की जानकारी पड़ोसी ने पुलिस को दी। घटना के बाद से इलाके में शोक छाया हुआ है। लोगों को इस घटना पर यकीन नहीं हो रहा है
फेमस थिएटर कलाकार लीलाधर शेट्टी (68) और उनकी पत्नी वसुंधरा एल शेट्टी (59) का शव मंगलवार को उनके बेडरूम में फंदे से लटकता हुआ मिला।
कर्नाटक में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक फेमस आर्टिस्ट कपल ने साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। दोनों की गोद ली गई बच्ची लापता हो गई थी जिससे आहत होकर उन्होंने ये कदम उठाया।