Sikar Weather: फरवरी के महीने में सावन जैसा मौसम! सीकर का तापमान ऐसे पलटा, लोगों को दोबारा निकालने पड़े स्वेटर

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 19, 2025, 19:01 IST
मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के बाद से बारिश का दौर शुरू हो गया था. इस दिन बारिश हुई, लेकिन इसका असर अधिक देर तक नहीं रहा. लेकिन आज हुई तेज बारिश ने सर्दी के स्तर में फिर से बढ़ोतरी कर दी है.X

सीकर में हो रही बारिश
हाइलाइट्स
सीकर में लगातार बारिश से सर्दी बढ़ी.मौसम विभाग ने ओलावृष्टि और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया.किसानों की फसल को नुकसान की चिंता बढ़ी.
सीकर:- मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आज सीकर में बारिश हो रही है. बारिश से सर्दी में भी मौसम खुशनुमा हो गया है. पिछले 1 घंटे से जिला मुख्यालय पर लगातार बारिश हो रही है. लगभग 5 बजे से तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया था. इसके बाद अचानक तेज मेघ गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई, जो अभी तक जारी है. आपको बता दें कि मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के बाद से बारिश का दौर शुरू हो गया था. इस दिन बारिश हुई, लेकिन इसका असर अधिक देर तक नहीं रहा. लेकिन आज हुई तेज बारिश ने सर्दी के स्तर में फिर से बढ़ोतरी कर दी है.
लोगों ने स्वेटर के साथ छाते निकाले आज हुई बारिश से तापमान में गिरावट के कारण सर्दी के स्तर में बढ़ोतरी हो हुई है. लगातार हो रही बारिश के कारण आज मौसम सावन जैसा हो गया है. लोगों ने स्वेटर के साथ छाते भी निकाल लिए. आपको बता दे कि मौसम विभाग ने आज शेखावाटी क्षेत्र सीकर, चूरू सहित नागौर, बीकानेर, जयपुर सहित आसपास के जिलों में बारिश और मेघ गर्जन का अलर्ट जारी किया था.
आगे बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट मौसम विभाग के मुताबिक, आगमी कुछ दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा. इसका असर शेखावाटी क्षेत्र सीकर और चूरू पर भी रहेगा. अलर्ट के अनुसार, आगामी 24 घंटे में ओलावृष्टि हो सकती है. वहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज अंधड़ भी चलेगी. मौसम विभाग ने सीकर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग में सीकर के अलावा जयपुर ग्रामीण व झुंझुनू में ऑरेंज अलर्ट और जयपुर शहर, चूरू, नागौर, अलवर, अजमेर में येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें:- झुंझुनूं में सब्जी खरीदने गई बहू से गायब हुआ गहनों से भरा बैग… फिर जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया!
किसानों की चिंता बढ़ी मौसम विभाग के अलर्ट के बाद अब किसानों की चिंता बढ़ गई है. आपको बता दें कि अभी खेत के अंदर किसानों की फसल लहरा रही है. ऐसे में अगर ओलावृष्टि होती है, तो किसानों की फसल को नुकसान होगा. वहीं, अगर हल्की बारिश हुई, तो यह किसानों के लिए वरदान साबित होगा.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
February 19, 2025, 19:01 IST
homerajasthan
सीकर में अचानक बदला मौसम! तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि का खतरा



