एक दिन में शूट हुआ टाइटल सॉन्ग, लिखा गया था दीवाली से पहले, सुपरहिट निकली मूवी – salman khan kajol movie title song pyaar kiya to darna kya shoot within one day before Diwali film become superhit sudhakar sharma himesh reshammiya

Last Updated:October 15, 2025, 20:10 IST
Bollywood Superhit Movie : दीवाली यानी खुशियों का त्योहार. दीवाली से चंद दिन पहले बॉलीवुड में एक गीतकार ने भुखमरी की हालत में एक गाना लिखा. म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया के साथ बड़ी मुश्किल से उसे रिकॉर्ड करवाया. गाना रिलीज होते ही छा गया. फिल्म भी सुपरहिट निकली. यह बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी फिल्म है, जिसमें तीन बॉलीवुड सुपरस्टार्स ने पहली और आखिरी बार काम किया. इस फिल्म ने शर्टलेस और क्लीनशेव चेस्ट एक्टर का भी ट्रेंड स्थापित किया. आइये जानते हैं दिलचस्प किस्से…
बॉलीवुड में 90 के दशक में कुछ ऐसे गाने भी आए जो फिल्म की पहचान बन गए. एक्टर-एक्ट्रेस की भी पहचान इन गानों से होती है. 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में ऐसा ही एक गाना दीवाली से पहले गीतकार सुधाकर शर्मा ने लिखा था. यह गाना एक दिन में शूट हुआ. सलमान खान और काजोल पर फिल्माया गया था. सबसे ज्यादा पॉप्युलर हुआ.
27 मार्च 1998 में रिलीज हुई ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का टाइटल सॉन्ग ‘ओढ़ ली चुनरिया’ गाना था. इस गाने के बनने और रिकॉर्ड होने की कहानी भी उतनी ही दिलचस्प है. गीतकार सुधाकर शर्मा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘यह दीवाली से दो चार दिन पहले था. मेरे घर पर खाने को अनाज नहीं था. मैंने प्रोडक्शन मैनेजर से दो हजार रुपये दीवाली के लिए मांगे. उसने कहा कि ये गाना फिल्म में नहीं रखा जाएगा. तुम लोग जिस सोर्स से आए हो, इसलिए गाना हो रहा है. हिमेश रेशमिया को पता चला तो उसने कहा कि आपने प्रोडक्शन मैनेजर से क्यों पैसे मांगे? हिमेश ने मुझे 5 हजार रुपये दिए. ये गाना रिकॉर्ड हो गया. प्रिंट निकल गया. गाना शूट नहीं हुआ. हम दोनों आपस में बात करते रहे कि प्रोडक्शन मैनेजर ने कहा था कि गाना शूट नहीं होगा. हिमेश ने सलमान खान को बताया. अचानक सलमान खान और काजोल किसी शूट पर थे. उन्होंने वो शूटिंग रोककर एक दिन में ‘ओढ़ ली चुनरिया, मैंने तेरे नाम की’ शूट किया. सुबह गाना शुरू हुआ और शाम तक शूट हो गया.’
<br />गीतकार सुधाकर शर्मा ने आगे बताया, ‘गाना शूट हो गया. गाना उनको लगाना पड़ा. जब यह गाना आया तो भी मेरी मुसीबतें कम नहीं हो रही थीं. मैं एक काम के सिलसिले में राजस्थान गया हुआ था. वहां पर मैंने देखा कि एक शादी में वो गाना एक शख्स गा रहा है. अभी गाना रिलीज हुए तीन दिन ही हुए थे. कैसेट धूम मचाए हुए है. हर गली में गाना बज रहा है. मैंने घर पर फोन किया. मेरे बीवी-बच्चे रो रहे थे. मैंने वजह पूछी तो वो बोली कि आपका कुछ नहीं हो सकता. गाने पर समीर का नाम आ रहा है. टीजर पर तो समीर और जतिन-ललित का नाम आ रहा है. सलमान खान को बताया. उन्होंने हिमेश को एक हफ्ते का टाइम दिया. एक हफ्ते में गाना आसमान हो गया. फिर हम लोगों का नाम टीजर में जोड़ा गया.’
<br />शर्मा ने इंटरव्यू में बताया, ‘जब हिमेश रेशमिया ने मुझसे कहा कि ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का टाइटल सॉन्ग हमें करना है तो मैंने कहा कि हमारा गाना भी रिजेक्ट हो जाएगा. मैंने कहा कि ‘प्यार किया तो डरना क्या’ की अगली लाइन क्या होगी? काफी दिन बात डली रही. एक दिन उनसे मिलने घर पहुंचा तो बोले कि ‘प्यार किया तो डरना क्या’ की अगली लाइन क्या होगी, इसका हल मैंने निकाल लिया है. उन्होंने मुझे ‘प्यार किया तो डरना क्या’ की ट्यून सुनाई. मैंने भी तत्काल अगली लाइन बोली – ओढ़ ली चुनरिया, मैंने तेरे नाम की.’ इतना सुनते ही वह उछल पड़े और बोले कि यही चाहिए था.’
हिमेश रेशमिया ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मैं सीरियल्स के लिए म्यूजिक कर रहा था. मैंने हर डायरेक्टर की पसंद के गाने रिकॉर्ड करके रखे हुए थे. सलमान खान ने मुझे काम देने का वादा किया था. उन्होंने प्यार किया तो डरना क्या में मौका दिया. सलीम अंकल और सोहेल खान ने ‘प्यार किया तो डरना क्या’ गाना अप्रूव कर दिया था. उसे बनाना बहुत कठिन था लेकिन उसे ओढ़ ली चुनरिया के साथ बनाया. और वो गाना सुपरहिट हो गया.’
‘प्यार किया तो डरना क्या’ मूवी से ही शर्टलेस और क्लीन शेव चेस्ट एक्टर का ट्रेंड भी यहीं से आया. सलमान इसके बाद कई फिल्मों में शर्टलेस अवतार में नजर आए. इस फिल्म में सलमान खान पर एक गाना फिल्माया गया था, जिसमें वह शर्टलेस नजर आए थे. गाने के बोल थे – ‘ओ ओ जाने जाना, ढूंढे कोई दिवाना…’.
इसके पीछे का दिलचस्प किस्सा सलमान खान ने अपने एक इंटरव्यू में सुनाया था. बकौल सलमान, ‘प्यार किया तो डरना क्या की शूटिंग मड आइलैंड में चल रही थी. एक महीने पहले जो शर्ट मंगाई की गई थी, वो मुझे फिट नहीं आई. ऐसे में मड आइलैंड से कौन बांद्रा जाए. फिर वहां से कोई कपड़े लेकर आए. मैंने अरबाज से कहा कि मैं फिर लग रहा हू. इस गाने को बिना शर्ट के करना चाहिए. यह एक्सपेरिमेंट हिट हो गया.’
करीब 8 करोड़ के बजट में बनी ‘प्यार किया तो डरना क्या’ फिल्म ने 33 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. धर्मेंद्र और सलमान खान की यह पहली और आखिरी फिल्म थी. यह पहला मौका था जब काजोल को सलमान खान के अपोजिट कास्ट किया गया था. फिल्म में सलमान खान के शर्टलेस लुक को खूब पसंद किया गया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 15, 2025, 20:10 IST
homeentertainment
एक दिन में शूट हुआ टाइटल सॉन्ग, लिखा गया था दीवाली से पहले, सुपरहिट निकली मूवी