पंखा, कूलर यहां सब मिल रहा है आधे दाम पर, लग गया बड़े ऑफर्स का मेला, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

फ्लिपकार्ट पर सीज़न सेल खत्म होने वाली है. ऐसे में अगर आपने अभी तक इस सेल का फायदा नहीं उठाया है तो एक बार ऑफर्स पर जरूर नज़र डाल लें. सेल में ग्राहकों को कूलिंग अप्लायंस समेत टीवी पर 80% तक की छूट दी जाती है. मौसम गर्मी का है, इसलिए कोई न कोई अपने घर के लिए कूलर, पंखा या एसी खरीदने की प्लानिंग कर रहा होगा. अगर आप भी पंखा या कूलर सस्ते दाम पर घर लाने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं इन्हें कैसे सस्ते में खरीदा जा सकता है.
Polycab Nippy High स्पीड फैन को फ्लिपकार्ट सेल में से 39% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस फैन को ग्राहक छूट के बाद 2,799 रुपये के बजाए 1,699 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फैन को एक्सचेंज ऑफर के तहत 300 रुपये के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- अगर इस तरह से चलाया कूलर तो कमरे में बढ़ जाएगी उमस, चिपचिप करेगी बॉडी, बहेगा पसीना
Bajaj Crest Neo 1200mm अल्ट्रा हाई स्पीड वाला फैन फ्लिपकार्ट पर 60% के डिस्काउंट पर उपलब्ध है. ये पंखा 3 ब्लेड के साथ आता है, और डिस्काउंट के बाद इसे 3,290 रुपये के बजाए 1,299 रुपये में घर लाया जा सकता है.
Photo Credit: Flipkart
Orient Electric Ujala Air BEE स्टार वाले फैन को फ्लिपकार्ट से 48% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस फैन को डिस्काउंट के बाद 2,600 रुपये के बजाए 1,349 रुपये पर खरीदा जा सकता है. फैन को एक्सचेंज ऑफर के तहत इसपर 130 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें-जानलेवा न बन जाए AC, पैसे बचाने के चक्कर में लोग करते हैं बड़ी गलती, इसलिए लग जाती आग!
कूलर पर भी डिस्काउंट…Kenstar 45 लीटर रूम कूलर को सीज़न सेल के तहत 45% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस कूलर को 10,990 रुपये के बजाए 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Havells का 70 लीटर वाला एयर कूलर 51% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस कूलर को फ्लिपकार्ट से डिस्काउंट के बाद 16,590 रुपये के बजाए 7,999 रुपये में घर लाया जा सकता है. कहा गया है कि ये साल का सबसे सस्ता दाम है.
FIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 12:38 IST