RR VS RCB : जयपुर में RR पर भारी RCB की आर्मी…टैटू, टीशर्ट और झंडा लेकर सपोर्ट करने पहुंचे फैंस

जयपुर : जयपुर में आज आईपीएल 2025 का पहला मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम खेला जाएगा, मैच से पहले स्टेडियम में लगभग सभी तैयारियां हो चुकी है. स्टेडियम के अंदर से लेकर बाहर तक दर्शकों की एंट्री और सुरक्षा के पुख्ता इंतजार किए गए हैं, स्टेडियम के चारों एंट्री गेटों पर पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं.
स्टेडियम के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस का जाब्ता पुलिस तैनात किया गया है, मैच देखने वाले दशकों की एंट्री के लिए स्टेडियम के हर गेट पर लाइन के लिए ब्लैक बेरियम लगाएं गए हैं जहां से दशकों की लाइन लगाकर एंट्री की जाएगी, स्टेडियम में मैच देखने वाले दशकों के लिए अलग-अलग टिकट के हिसाब से अलग-अलग एंट्री गेट से एंट्री रखी गई हैं, जिनमें नगर निगम के पास स्थित गेट, अमर जवान ज्योति के पास स्थित गेट, रामबाण हॉटल के सामने वाले गेट पर सिर्फ आम लोगों की एंट्री रखी गई हैं. वहीं वाहनों के लिए अलग से एंट्री की व्यवस्था है.
स्टेडियम के बाहर मैच देखने के लिए लोगों की जमकर भीड़ उमड़ रही है, किक्रेट फैंस अपनी अपनी टीमों को सपोर्ट करने के लिए और मैच में अपनी टीम और खिलाड़ी को चीयर करने के लिए टी शर्ट, कैप और टैटू बनाने के लिए घंटों पहले ही यहां पहुंच गए.
विराट कोहली की सबसे ज्यादा दिवानगी आपको बता दें आईपीएल का जयपुर में इस सीजन का यह पहला मैच है पर किक्रेट फैंस राजस्थान रॉयल्स से ज्यादा विराट कोहली के लिए आए हैं, स्टेडियम के बाहर लोकल-18 ने किक्रेट फैंस से बात की तो वह बताते हैं कि आज सबसे ज्यादा युवा लोग विराट कोहली को देखने आए हैं और आज विराट कोहली जमकर रन बनाएंगे, ऐसा पहली बार हो रहा है कि पहले मैच से पहले लोगों ने 1-2 दिन में ही सभी टिकट खरीद ली, इस बार जयपुर में आईपीएल मैचों के टिकटों को लेकर भी कोई विवाद नहीं हुआ, आपको बता दें मैच से पहले स्टेडियम के बाहर सबसे ज्यादा युवाओं में जोश दिखा, तपती गर्मी और धूप में भी लोग मैच देखने के लिए उत्साहित हैं.
मैच से पहले लोग अपनी अपनी टीमों को जिताने के लिए जमकर हल्ला बोल रहें, आपको बता दें राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में ज्यादा सपोर्टर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिखने को मिल रहें जिसका कारण विराट कोहली को लोग लम्बे समय बाद जयपुर में खेलते देखना चाह रहे हैं. स्टेडियम के बाहर लोगों ने हजारों रुपए की टी-शर्ट, कैप, झंड़े और अन्य सामानों में खरीदा है सिर्फ अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए.
जयपुर में ज्यादातर मैच राजस्थान रॉयल्स ने ही जीते हैं और आज भी यह सिलसिला बरकरार रहने की उम्मीद क्रिकेट फैन्स को भी है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक साथ 25 हजार लोग मैच देख सकते हैं लेकिन इस बार खेल परिषद ने स्टेडियम के अंदर मौजूद इमारतों की छत से भी मैच देखने की व्यवस्था की है. यह पहली बार प्रयास किया जा रहा है. साथ ही इस बार स्टेडियम में 500 सीटें भी बढ़ाई गईं हैं ताकि अधिक से अधिक दशकों को मैच देखने का मौका मिले.
इस बार स्टेडियम में 1500 से 30 हजार तक की टिकटेंआपको बता दें इस बार जयपुर में आईपीएल मैचों की टिकटों की कीमत 1500 से लेकर 30 हजार रुपए तक रखी गई हैं, जिसमें ईस्ट स्टैंड 1 के टिकटों की कीमत 1500 रुपएसाउथ ईस्ट-2, साउथ वेस्ट-1 और नार्थ वेस्ट स्टैंड -1 1600 रुपएईस्ट स्टैंड 3 की कीमत 1700 रुपएनार्थ वेस्ट स्टैंड 2 की कीमत 2200 रुपएसाउथ ईस्ट स्टैंड की कीमत 2400 रुपएसुपर रॉयल्स नॉर्थ ईस्ट स्टैंड 1 और वेस्ट स्टेंड 2600 रुपएइसके अलावा उदयपुर रॉयल बॉक्स के टिकटों की कीमत 9000 रुपए.
वहीं जयपुर और जोधपुर लाउंज के टिकटों की कीमत 10,000 रूपए होगी, इन VIP शहरों के लाउंज में दशकों को खाने के साथ सॉफ्ट ड्रिंक भी मिलेगी, ऐसे ही जैसलमेर लाउंज 15 हजार रुपए है, सवाई मानसिंह स्टेडियम में सबसे महंगी टिकट राजस्थान रॉयल्स द्वारा स्पेशल VIP लाउंज जिसके टिकटों की कीमत 30 हजार रुपए हैं जिसमें दर्शकों को 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
जयपुर में होंगे इस बार 5 मैचहर साल की तरह जयपुर में भी IPL के मैच आयोजित होंगे, इस साल IPL के 18वें सीज़न के 5 मैंच राजस्थान के सबसे बड़े स्टेडियम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होगे, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच पहला मैच 13 अप्रैल का मुकाबला खेला जा रही है. वहीं दूसरा मैच दूसरा मुकाबला 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा, तीसरा मैच 28 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स और चौथा मैच 1 मई को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा.
इस सीजन का जयपुर में आखिरी मैच 16 मई को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL के मैचों को लेकर लगातार तैयारियां शुरू हो गई हैं, 8 मार्च से स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स टीम का कैंप भी शुरू हो जाएगा.