Business

2021 Suzuki Hayabusa to be launch soon, listing on company’s official website | 2021 Suzuki Hayabusa जल्द होगी लॉन्च, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर हुई लिस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी वाहन निर्माता कंपनी Suzuki (सुजुकी) की Hayabusa (हायाबूसा) काफी पॉपुलर बाइक है। वहीं अब कंपनी इस बाइक के 2021 मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है। नई Hayabusa का लुक काफी आकर्षक है और पहले से काफी स्पोर्टी है। हाल ही में इस सुपरबाइक को कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है। यहां कमिंग सून लिखा नजर आ रहा है…

वेबसाइट पर लिस्ट Hayabusa को देखकर पता चलता है कि इस बाइक को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं इस बाइक के बारे में…

Triumph Trident 660 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

फीचर्स
2021 Hayabusa में ड्राइव मोड सेलेक्टर अल्फा (SDMS-a) मिलेगा। जिसमें पावर मोड सेलेक्टर, इंजन ब्रेक कंट्रोल सिस्टम, एंटी-लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम, मोशन ट्रैक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और बाया-डायरेक्शनल क्विक शिफ्ट सिस्टम दिया जाएगा। 

नई हायाबुसा में एक नया टीएफटी डिस्प्ले और नए डिजाइन वाले एलईडी हेडलैम्प मिलेंगे। इसके अलावा यह बाइक तीन नई पेंट स्कीमों B5L (ग्लास स्पार्कल ब्लैक / कैंडी बर्न्ट गोल्ड), BS5M (मैट स्वॉर्ड सिल्वर / कैंडी डारिंग रेड), B5N (पर्ल ब्रिलियंट व्हाइट / मेटैलिक स्टेलिन ब्लू) में उपलब्ध होगी।  

Honda CB350 RS दो नए कलर वेरिएंट में हुई लॉन्च, जानें कीमत

इंजन और पावर
इस बाइक में 1,340cc इनलाइन फोर-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, डीओएचसी, 16-वॉल्व, इन-लाइन चार इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 9,700rpm पर 187.7bhp की मैक्सिमम पावर और 7,000rpm पर 150Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।  इंजन पहले की तरह ही सिक्स-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। ये बाइक 14.9kmpl का माइलेज देती है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj