Farmer Award: जालौर के किसान ने कर दिया कमाल, अनार की खेती के लिए मिला ‘मिलेनियर फार्मर ऑफ़ इंडिया अवॉर्ड’
mila जालौर. जालौर जिला अनार उत्पादन में पूरे देश में तीसरे स्थान पर है. यहां के रस भरे अनार की मांग भारत के साथ विदेशों में भी बहुत ज्यादा है. इसी कड़ी में जालौर के सायला क्षेत्र के तुरा गांव के प्रगतिशील किसान सोनाराम माली ने अपनी अलग पहचान बनाई है. खेती के जरिए सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की आय अर्जित कर रहे किसानों को ‘मिलेनियर फार्मर ऑफ़ इंडिया अवॉर्ड’ दिया जाता है. यह अवॉर्ड सरकार के ‘किसानों की आय दोगुनी करने’ के लक्ष्य को भी बल देता है. सोनाराम माली इस पुरस्कार के लिए चुने गए, क्योंकि उन्होंने न केवल अपनी आय बढ़ाई, बल्कि अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणा बने.
व्यापार से खेती में अवॉर्ड तक का सफर सोनाराम माली पहले बेंगलुरु में व्यापारी के रूप में कार्यरत थे. हालांकि अपनी जड़ों से जुड़ने और खेती के प्रति गहरी रुचि के कारण उन्होंने व्यापार छोड़कर कृषि में कदम रखा. वे कृषि विज्ञान केंद्र, केशवना के संपर्क में आए, जहां वैज्ञानिकों ने उन्हें उन्नत खेती की तकनीकों के बारे में जानकारी दी और अनार की खेती के लिए प्रेरित किया.
अनार की खेती से मिली सफलताकिसान सोनाराम माली ने लोकल 18 को बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र केशवना से मिली तकनीकी सहायता और मार्गदर्शन के बल पर उन्होंने अपने खेतों में अनार की खेती शुरू की. उन्होंने आधुनिक तकनीकों और उच्च गुणवत्ता वाले पौधों का इस्तेमाल कर अपने खेत को एक मॉडल फार्म में बदल दिया. उनकी मेहनत और लगन के चलते वे आज अनार की खेती से लाखों रुपये की आय अर्जित कर रहे हैं. उन्होंने यह भी दिखाया कि खेती को परंपरागत ढ़र्रे से हटाकर आधुनिक तरीकों से कैसे लाभदायक व्यवसाय में बदला जा सकता है. सोनाराम माली की यह सफलता न केवल उनकी खुद की पहचान है बल्कि यह अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणा है.
किसानों के लिए प्रेरणा सोनाराम माली का यह सफर न केवल उनकी खुद की सफलता का उदाहरण है, बल्कि अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणादायक है. उन्होंने साबित किया है कि सही मार्गदर्शन और मेहनत से खेती के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं. उनकी सफलता उन किसानों के लिए एक मिसाल है, जो खेती के जरिए अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने और आत्मनिर्भर बनने का सपना देख रहे हैं.
Tags: Eat healthy, Health benefit, Healthy food, Local18
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 18:38 IST