Farmer registry camp in Jalore make unique ID registration till 12 march

Last Updated:March 11, 2025, 13:59 IST
ग्री स्टेक डिजिटल एग्रीकल्चर परियोजना के अंतर्गत पारदर्शिता सुनिश्चित करने और किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभांवित करने के लिए यह अनिवार्य पंजीकरण शुरू किया गया है.
जालोर में फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन….
हाइलाइट्स
1. जालोर में 1.11 लाख किसानों को मिली यूनिक आईडी.2. 12 मार्च तक चलेगा निःशुल्क पंजीकरण शिविर.3. किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.
जालौर:- जालोर जिले में किसानों को सशक्त बनाने और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से एग्री स्टेक योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. अब तक जिले के 1,11,733 किसान इन शिविरों में पंजीकरण करवा चुके हैं, जिससे उन्हें 11 अंकों की यूनिक आईडी प्राप्त हुई है.
किसानों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभजिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने Local 18 को बताया कि एग्री स्टेक डिजिटल एग्रीकल्चर परियोजना के अंतर्गत पारदर्शिता सुनिश्चित करने और किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभांवित करने के लिए यह अनिवार्य पंजीकरण शुरू किया गया है. इस आईडी के बिना किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना और कृषि ऋण जैसी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे. साथ ही यह आईडी किसानों को बिना किसी दस्तावेजी प्रक्रिया के ऋण प्राप्त करने में भी मदद करेगी.
जिलेभर में हो रहा पंजीकरणजालोर जिले के ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित इन शिविरों में किसानों की भारी भागीदारी देखी गई है. विभिन्न उपखंडों में अब तक पंजीकृत किसानों की संख्या इस प्रकार है: आहोर – 11,412, बागोड़ा – 12,930, भाद्राजून – 7,554, भीनमाल – 9,839, चितलवाना – 6,284, जालोर – 15,506, जसवंतपुरा – 14,043, रानीवाड़ा – 10,340, सांचौर – 10,339, सायला – 13,486
12 मार्च तक इन ग्राम पंचायतों में होंगे शिविरअतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश मेवाड़ा ने बताया कि 12 मार्च तक जिले के जाखड़ी, करड़ा, कोड़का, कोटड़ा, जोधावास, काछेला, रणोदर, खिरोड़ी और टांपी ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. इन शिविरों में किसानों का निःशुल्क पंजीकरण किया जा रहा है. जो किसान इन तारीखों में पंजीकरण नहीं करवा पाएंगे, उन्हें बाद में शुल्क देकर पंजीकरण कराना होगा.
किसानों के लिए महत्वपूर्ण पहलएग्री स्टेक योजना किसानों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकती है. यह आईडी न केवल सरकारी योजनाओं से जुड़ने में मदद करेगी, बल्कि भविष्य में किसानों को अनुदान और सब्सिडी प्राप्त करने में भी सहायक होगी. जिला प्रशासन किसानों से अपील कर रहा है कि वे समय रहते अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें, ताकि वे सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठा सकें.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
March 11, 2025, 13:59 IST
homerajasthan
जालोर में फार्मर रजिस्ट्री शिविर; 12 मार्च तक चलेगा निःशुल्क पंजीकरण