किसानों की हो गई चांदी, राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान, जानें क्या-क्या मिलेगा

हाइलाइट्स
भजनलाल शर्मा सरकार ने ऐलान किया कि कुसुम योजना से 1000 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा.राज्य किसान प्लेटफॉर्म विकसित किया जाएगा, जिसमें 40 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य की जनता को बड़े तोहफे दिए हैं. खासतौर पर इसमें किसानों का सरकार ने ध्यान रखा है. राज्य सरकार ने किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं, जिसमें सिंचाई से लेकर बीजों तक की व्यवस्था की गई है. भजनलाल शर्मा सरकार ने ऐलान किया कि कुसुम योजना से 1000 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा. इसके अलावा राज्य किसान प्लेटफॉर्म विकसित किया जाएगा, जिसमें 40 करोड़ रुपये खर्च होंगे. साथ ही प्रदेश में 150 बीज बैंक बनाए जाएंगे.
इसके अलावा राजस्थान ने विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान कई घोषणाएं की. शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए 500 इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ाकर 1000 इलेक्ट्रिक बस चलाने का ऐलान किया. साथ ही सीएम भजनलाल ने राज्य में 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की योजना का दायरा बढ़ा दिया. बता दें कि पहले प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और बीपीएल श्रेणी के परिवार को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलता था. लेकिन अब दायरा बढ़ाते हुए सीएम भजनलाल ने कहा कि अब राज्य में सभी राशन का गेहूं लेने वाले परिवारों को भी 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा.
दरअसल, राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने गरीब परिवार को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था. इसके बाद राज्य में बीजेपी की सरकार बनने पर सीएम भजनलाल ने 1 जनवरी 2024 से 450 रुपये में सिलेंडर देने का ऐलान किया था. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में लोगों को गैस सिलेंडर केंद्र सरकार की तरफ से 600 रुपये में मिलता था. जिसपर राजस्थान सरकार ने 150 रुपये सब्सिडी देना शुरू कर दिया.
FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 13:01 IST