Rajasthan
अलवर के किसान गुलदाउदी उगाकर कमा रहे लाखों में मुनाफा, दिल्ली तक है डिमांड, इस तकनीक से बढ़ी कमाई

अलवर के किसान गुलदाउदी उगाकर कमा रहे लाखों में मुनाफा, दिल्ली तक है डिमांड
Chrysanthemum Cultivation: अलवर जिले के खैरथल-तिजारा क्षेत्र के किसान अब पारंपरिक फसलों के बजाय फूलों की खेती की ओर बढ़ रहे हैं. विशेष रूप से गुलदाउदी की खेती गर्म राजस्थान में पारंपरिक तरीके से हो रही है. शिमला से मंगाए गए पौधों की रोपाई मार्च में होती है और नवंबर से तुड़ाई शुरू होती है. ड्रिप इरिगेशन, जैविक कीटनाशक और गोबर की खाद के इस्तेमाल से फूलों की गुणवत्ता बेहतर बनी रहती है. एक बीघा से तीन तुड़ाई में 1.5-2 क्विंटल फूल निकलते हैं और बाजार भाव 200-250 रुपये प्रति किलो तक रहता है.
homevideos
अलवर के किसान गुलदाउदी उगाकर कमा रहे लाखों में मुनाफा, दिल्ली तक है डिमांड




