1 लाइन के आइडिया को 90 पेज में बदला, 29 करोड़ में बनी फिल्म, रिलीज होते ही निकली ब्लॉकबस्टर, कमाए 219 करोड़ – one line story idea convert into 90 pages script Ayushmann Khurrana neena gupta Badhaai Ho movie turn blockbuster earn rs 220 crore surprisingly

Last Updated:November 03, 2025, 21:18 IST
Bollywood Blockbuster Movie : बॉलीवुड में कुछ ऐसे ऑफबीट टॉपिक पर भी फिल्में बनी हैं, जिन पर हमारे समाज में कोई भी डिस्कशन नहीं करना चाहता. इन टॉपिक पर बात करने से बड़े-बूढ़े शर्मातें हैं और घबराते हैं. 7 साल पहले ऐसी एक लाइन के आइडिया को डायरेक्टर ने स्क्रिप्ट राइटर्स के साथ मिलकर 90 पेज में बदला. फिर ऐसी फिल्म बनाई जिसने रिलीज होते ही एक नई गाथा लिख दी. 29 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 219 करोड़ का कलेक्शन करके सबको हैरान कर दिया था. इतना ही नहीं, फिल्म को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर 27 अवॉर्ड भी मिले थे. सुरेखा सीकरी, गजराव राव और नीना गुप्ता को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. फिल्म को बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिल था. 
ऑफबीट फिल्मों को अगर शिद्दत से बनाया जाए तो उसका जादू किसी मसाला फिल्म से कम नहीं होता. डायरेक्टर अमित रवींद्रनाथ शर्मा ने ऐसी ही एक फिल्म चुनौतीपूर्ण टॉपिक पर बनाई थी. 18 अक्टूबर 2018 को रिलीज हुई इस फिल्म का नाम था : बधाई हो. फिल्म का म्यूजिक, कहानी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग, सींस सब कुछ रूटीन फिल्मों से अलग था. यही चीज इस फिल्म को खास बनाती है. बधाई हो फिल्म में आयुष्मान खुराना, गजराज राव, नीना गुप्ता, सान्या मल्होत्रा, सुरेखा सीकरी, शीबा चड्ढा और शार्दुल राणा जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आए थे.

फिल्म की कहानी नकुल कौशिक नाम के कॉलेज गोइंग लड़के की है जो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में है. उसके पिता रेलवे में है. छोटा भाई हाई स्कूल में है. बेटे की शादी की उम्र में मां प्रेग्नेंट हो जाती है. इस खबर के सामने आने के बाद नकुल की जिंदगी कैसे बदल जाती है, उस पर इसका क्या असर पड़ता है, गर्लफ्रेंड और समाज का वह सामना कैसे करता है, फिल्म हर पहलू को खूबसूरती से दिखाती है.

नीना गुप्ता ने कपिल शर्मा शो में बताया था, ‘आयुष्मान खुराना ने मुझे शुरुआत में इस रोल के लिए रिजेक्ट कर दिया था. दरअसल, मेकर्स तब्बू को फिल्म में लेना चाहते थे. तब्बू ने रोल करने से इनकार कर दिया और मेरा नाम सुझाया. जब मेकर्स ने मेरा नाम आयुष्मान खुराना को बताया तो उनका कहना था कि मैं उसकी मां का रोल नहीं निभा सकती.’

सुरेखा सीकरी ने फिल्म में नीना गुप्ता की सास का रोल निभाया था. लाजवाब कॉमिंग टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे उम्मीद नहीं थी लोग मेरी एक्टिंग को ‘बधाई हो’ में इतना पसंद करेंगे. फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत अच्छी थी. फिल्म में स्क्रिप्ट की भाषा कमाल की थी. उसी का जादू दिखा. मेरा कैरेक्टर बहुत मुंहफट है. गजराज राव ने भी बहुत शानदार काम किया.’

फिल्म के डायरेक्टर अमित रवींद्रनाथ शर्मा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘तेवर फिल्म के बाद मेरे दिमाग में एक ही चीज थी कि कुछ ऐसा करेंगे जो रिमार्केबल हो. मैं एडवरटाइजमेंट बैकग्राउंड से हूं इसलिए मुझे आइडिया बेस्ड स्टोरी पसंद हैं. एक लाइन के आइडिया को 90 पेज की स्क्रिप्ट में बदला. एक ही सीन को बार-बार सुनकर हंसी आती थी. नीना मैम पहली पसंद नहीं थीं. इनकी शॉर्ट फिल्म ‘खुजली’ देखकर रोल फाइनल किया गया. तब्बू ने भी नीना मैम का नाम सुझाया था.

फिल्म में आयुष्मान के पिता का रोल निभाने वाले गजराज राव ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘कई बार एक ही सीन के लिए कई रीटेक देने पड़े. मन में कई बार गुस्सा आया लेकिन फिर लगा कि ये डायरेक्टर की दुनिया है. जो हुआ, अच्छा हुआ. अमित ने ही मुश्किल सीन पहले से मुझे करके दिखाए.’

29 करोड़ के बजट में बनी ‘बधाई हो’ फिल्म ने 220 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. ‘बधाई हो’ से दो हफ्ते पहले यानी 5 अक्टूबर 2018 को आयुष्मान खुराना की ‘अंधाधुन’ रिलीज हुई थी. 32 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘अंधाधुन’ ने 456 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था. यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी.

आयुष्मान खुराना ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘जब कास्टिंग हो रही थी तो मैंने डायरेक्टर से कहा था कि नीना गुप्ता को देखकर मुझे मम्मी जैसी फीलिंग नहीं आती. मैं आमिर खान से बहुत प्रभावित हूं. सोच-समझकर स्क्रिप्ट चुनता हूं.’बधाई हो’ की स्क्रिप्ट मुझे बहुत पसंद आई थी. हर सीन में कुछ था. मैंने बिना कुछ सोचे-समझे फिल्म के लिए हां कर दी थी. फिल्म का कंटेट कमाल का था, इसलिए मूवी सक्सेस हुई.’
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 03, 2025, 21:18 IST
homeentertainment
29 करोड़ में 1 लाइन के आइडिया पर बनी फिल्म, रिलीज होते ही निकली ब्लॉकबस्टर



