टेंशन फ्री हो किसान, फसल पर पड़ी आवारा पशु या मौसम की मार, तो नहीं होगा नुकसान, इस योजना का लें लाभ
भीलवाड़ा. अक्सर किसान के लिए उसकी फसल ही उनके लिए सब कुछ होती है और जब धरती पुत्र किसान अपने खेत में फसल की बुआई करता है तो जितनी उसको फसल की खुशी होती है उतना ही फसल खराब होने का अंदेशा रहता है. कई बार पशुओं की वजह से तो कई बार मौसम परिवर्तन के कारण फसल खराब हो जाती हैं जिसके कारण किसान को पूरी मेहनत का मेहनताना नहीं मिल पाता है.
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक जीएल कुमावत ने बताया कि जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी फसल बीमा करने के लिए अधिकृत है. बीमा प्रीमियम राशि की ईसबगोल के लिए पांच और अन्य फसलों के लिए डेढ़ प्रतिशत तय किया गया है. शेष प्रीमियम राज्य और केंद्र सरकार की ओर से अनुदान के रूप में वहन की जाएगी.
ये रही पूरी जानकारीसंयुक्त निदेशक कृषि विस्तार जीएल कुमावत ने कहा कि इसी प्रकार पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत आंवला, बैंगन, फूल गोभी, लहसुन, अमरूद,नींबू, आम और टमाटर का भी बीमा करवाया जा सकता है. जिन किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड ले रखा है वे स्वत: ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे. जो किसान क्रेडिट कार्ड धारक इस योजना से नहीं जुड़ना चाहते हैं उन्हें इस योजना से पृथक होने के लिए अपने बैंक को 25 दिसंबर तक लिखित प्रार्थना पत्र देना होगा. यदि किसान क्रेडिट कार्ड में अंकित फसल से अन्य फसल की बुवाई की है तो वे 29 दिसंबर तक बैंक की बोई फसल की जानकारी दे सकते हैं ताकि फसल खराब होने की स्थिति में बुवाई की गई फसल का बीमा कवरेज उपलब्ध हो सके. जो किसान किसान क्रेडिट कार्ड धारी नहीं हैं वे भी इस योजना से जुड़ना चाहते हैं तो वे बैंक, सीएससी, और फसल बीमा पोर्टल के माध्यम से बीमा करवा सकते हैं.
उन्नत कृषि वाले को मिलेगा पुरस्कारजैविक खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहन देने की योजना में कृषक योजना में आवेदन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है. कृषि विभाग आवेदक किसानों को करीब 1 लाख रुपए का पुरस्कार देता है जिले में करीब 1500 किसान जैविक खेती कर रहे हैं. पात्रता पूरी करने वाले किसानों को ही इसमें शामिल करना है. विभाग ने किसानों से ऑफलाइन आवेदन मांगे हैं. कृषि विभाग के तहत जिले में 60 से अधिक क्लस्टर पर जैविक खेती की जा रही है. विभाग के मुताबिक करीब 1000 हेक्टेयर क्षेत्र में किसान जैविक खेती कर रहे हैं. निर्धारित साल से लगातार चल रहे प्रोजेक्ट पर किसानों को शामिल किया जाएगा.
Tags: Agriculture, Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 11:56 IST