Rajasthan
जीरे की खेती से किसान होंगे मालामाल, जानें क्या है सही तरीका!

November 24, 2024, 12:07 ISTbarmer NEWS18HINDI
जहां कभी पानी की एक-एक बूंद को लोग तरसते रहे और मीलों तक पेड़-पौधे नजर नहीं आते थे अब वहां सरहदी बाड़मेर के किसानों और कृषि वैज्ञानिकों के अथक प्रयासों से अब राजस्थान में अनार, खजूर, जीरा, ईसबगोल के गुणवत्तायुक्त उत्पादन में अब बाड़मेर अपना अलग स्थान रखता है. बाड़मेर के किसान जीरा से सालाना 18-20 अरब का व्यवसाय करते हैं.