Rajasthan
बाड़मेर में किसानों के अरमानों पर फिरा पानी, इस रोग से अनार का पौधा खराब
बाड़मेर. पश्चिम राजस्थान में बारिश से थार का अनार बीमार पड़ गया है. बालोतरा के समदड़ी, पादरू, बुड़ीवाड़ा, गुड़ामालानी में अनार की बंपर पैदावार होती है. अनार के पौधों में लट व टिकड़ी रोग लगने से किसान इन दिनों क्लोरो, इमामेक्टिव व फनीसाइड का छिड़काव करने में लगे हुए हैं. गत साल पकने की कगार पर तैयार अनार में टिकड़ी रोग लगने से खेतों में खड़ी 60 फीसदी फसलें बर्बाद होने से किसानों को करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ा था.