Pensioners Will Be Able To Purchase Medicines Without NAC – बिना एनएसी के पेंशनर्स खरीद सकेंगे दवाएं

कोरोना के दौर में राज्य सरकार की पेंशनर्स को राहत
किसी भी अधिकृत लाइसेंस, निजी शॉप कॉन्फैड शॉप 31 जुलाई तक रहेगी विशेष सुविधा
वित्त सचिव बजट डॉ.. पृथ्वी ने जारी किया आदेश
जयपुर, 29 अप्रेल
कोविड के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने पेंशनर्स को राहत दी है। पेंशनर्स अब बिना एनएसी के भी दवा खरीद सकेंगे। आगामी 31 जुलाई तक किसी भी अधिकृत लाइसेंस वाली दुकान, निजी दुकान, कॉन्फैड और उपभोक्ता केंद्र से पेंशनर्स दवा खरीद सकेंगे इसके लिए उन्हें एनएसी की आवश्यकता नहीं होगी। वित्त सचिव डॉ. पृथ्वी ने यह आदेश जारी किए हैं।
जागरुकता रैली निकाली
दिया कोविड जागरुकता का संदेश
जयपुर, 29 अप्रेल
जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड नंबर 81 के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर कोरोना के बचाव एवं सावधानियों के लिए जागरुकता अभियान चलाया और रैली निकाली साथ ही वार्ड वासियों, दुकानदारों और आमजन को मास्क वितरित किए। इस दौरान आम जनता से मास्क पहनने, दो गज दूरी बनाए रखने, बार बार में साबुन और सैनिटाइजर से हाथ धोने, अनावश्यक रूप से घर से न जाने की अपील की गई।